ETV Bharat / state

कोलकाता में मेडिकल छात्रा रेप-हत्या मामला, रिम्स की ओपीडी सेवा ठप, मरीज परेशान, जूनियर डॉक्टरों ने कर रखा है कार्य बहिष्कार - Patients troubled in ranchi - PATIENTS TROUBLED IN RANCHI

Kolkata medical student murder case. कोलकाता डॉक्टर हत्याकांड के विरोध में झारखंड में भी डॉक्टर आक्रोशित हैं. रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार किया है. डॉक्टरों की हड़ताल का असर दिख रहा है. मरीजों को परेशानी हो रही है.

PATIENTS TROUBLED IN RANCHI
अस्पताल कॉरिडोर में बैठे मरीज और परिजन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 13, 2024, 2:12 PM IST

Updated : Aug 13, 2024, 2:28 PM IST

रांचीः कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पीजी सेकेंड ईयर की छात्रा की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या की वजह से पूरे देश में चिकित्सा जगत से जुड़े लोग बेहद दुखी और आक्रोशित हैं. सुरक्षा की मांग को लेकर राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने भी कार्य बहिष्कार कर दिया है. इसका सीधा असर ओपीडी सेवा पर दिखा. ओटी सेवा भी प्रभावित हुई. हड़ताल की जानकारी नहीं मिलने के कारण ओपीडी में चेकअप कराने दूर दराज से आए मरीजों को खाली हाथ लौटना पड़ा.

जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज परेशान (ईटीवी भारत)

हजारीबाग रोड से आंख का ऑपरेशन कराने आए अर्जुन राम पांडेय ने अपनी तकलीफ साझा की. उन्होंने कहा कि आज रिम्स में उनकी आंख का ऑपरेशन होना था. रिम्स आने पर जांच में उनका शुगर लेवल ज्यादा पाया गया. आज उन्हें दोबारा ब्लड जांच कराना था. लेकिन जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल की वजह से उनकी जांच नहीं हो पाई. उन्होंने बताया कि पिछले दस दिन से परेशान हैं. कहा कि डॉक्टर जबतक दवा नहीं लिखेंगे, तब तक शूगर लेवल कैसे कंट्रोल होगा. आलोक कुमार दास अपनी बच्ची का इलाज कराने रिम्स पहुंचे थे. यहां आकर उन्हें पता चला कि डॉक्टर हड़ताल पर हैं. उन्होंने कहा कि बच्ची के पेट में दर्द है. इलाज कराना भी जरुरी है. अब मजबूरी में प्राइवेट अस्पताल जाना पड़ेगा. इसमें ज्यादा पैसे खर्च होंगे.

लातेहार के चंदवा से आए मो.युसूफ खान ने अपनी तकलीफ साझा की. उन्होंने कहा कि इतना दूर से आना पड़ता है. पेशाब जांच कराने के लिए दो मिनट लेट होने पर नर्स ने लौटा दिया था. दोबारा आना पड़ा. लेकिन यहां आकर पता चला कि डॉक्टर हड़ताल पर हैं. बीमारी को टाला भी नहीं जा सकता है. अब मजबूर होकर प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ेगा. इसमें पैसे खर्च होंगे. हड़ताल की वजह से दूसरे जिलों से आए कई मरीज रिम्स के कॉरिडोर में डेरा जमाने को मजबूर हैं. ओटी प्रभावित होने की वजह से भी कई मरीजों को लौटना पड़ा है. हालांकि, जूनियर डॉक्टर्स इमरजेंसी सेवा से जुड़े हुए हैं. इससे आपात स्थिति वाले मरीजों को राहत है.

रांचीः कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पीजी सेकेंड ईयर की छात्रा की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या की वजह से पूरे देश में चिकित्सा जगत से जुड़े लोग बेहद दुखी और आक्रोशित हैं. सुरक्षा की मांग को लेकर राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने भी कार्य बहिष्कार कर दिया है. इसका सीधा असर ओपीडी सेवा पर दिखा. ओटी सेवा भी प्रभावित हुई. हड़ताल की जानकारी नहीं मिलने के कारण ओपीडी में चेकअप कराने दूर दराज से आए मरीजों को खाली हाथ लौटना पड़ा.

जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज परेशान (ईटीवी भारत)

हजारीबाग रोड से आंख का ऑपरेशन कराने आए अर्जुन राम पांडेय ने अपनी तकलीफ साझा की. उन्होंने कहा कि आज रिम्स में उनकी आंख का ऑपरेशन होना था. रिम्स आने पर जांच में उनका शुगर लेवल ज्यादा पाया गया. आज उन्हें दोबारा ब्लड जांच कराना था. लेकिन जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल की वजह से उनकी जांच नहीं हो पाई. उन्होंने बताया कि पिछले दस दिन से परेशान हैं. कहा कि डॉक्टर जबतक दवा नहीं लिखेंगे, तब तक शूगर लेवल कैसे कंट्रोल होगा. आलोक कुमार दास अपनी बच्ची का इलाज कराने रिम्स पहुंचे थे. यहां आकर उन्हें पता चला कि डॉक्टर हड़ताल पर हैं. उन्होंने कहा कि बच्ची के पेट में दर्द है. इलाज कराना भी जरुरी है. अब मजबूरी में प्राइवेट अस्पताल जाना पड़ेगा. इसमें ज्यादा पैसे खर्च होंगे.

लातेहार के चंदवा से आए मो.युसूफ खान ने अपनी तकलीफ साझा की. उन्होंने कहा कि इतना दूर से आना पड़ता है. पेशाब जांच कराने के लिए दो मिनट लेट होने पर नर्स ने लौटा दिया था. दोबारा आना पड़ा. लेकिन यहां आकर पता चला कि डॉक्टर हड़ताल पर हैं. बीमारी को टाला भी नहीं जा सकता है. अब मजबूर होकर प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ेगा. इसमें पैसे खर्च होंगे. हड़ताल की वजह से दूसरे जिलों से आए कई मरीज रिम्स के कॉरिडोर में डेरा जमाने को मजबूर हैं. ओटी प्रभावित होने की वजह से भी कई मरीजों को लौटना पड़ा है. हालांकि, जूनियर डॉक्टर्स इमरजेंसी सेवा से जुड़े हुए हैं. इससे आपात स्थिति वाले मरीजों को राहत है.

ये भी पढ़ेंः

कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामला, विरोध में रिम्स में प्रदर्शन, ओपीडी सेवा ठप - kolkata doctor murder

झारखंड में आज से हड़ताल पर रहेंगे जूनियर डॉक्टर, सरकारी अस्पतालों में बंद रहेंगी ओपीडी सेवा - Junior doctors protest

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के विरोध में रांची में प्रदर्शन, RIMS के जूनियर डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च

Last Updated : Aug 13, 2024, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.