ETV Bharat / state

मरीज के परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए मारपीट के आरोप, चिकित्सक बोला- उन्होंने शुरू की थी धक्का मुक्की - Doctor Assault Patient Family

Doctor Alleged of Assault, नागौर में बच्ची को निजी क्लिनिक पर दिखाने आए परिजनों ने डॉक्टर पर मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं, डॉक्टर का आरोप है कि मरीज के परिजनों ने ही स्टाफ के साथ धक्का-मुक्की शुरू की थी.

Doctor Assault Patient Family
Doctor Assault Patient Family
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 17, 2024, 8:21 PM IST

नागौर. मानासर चौराहे पर निजी क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मरीज के परिजनों ने मामला दर्ज कराया है. मामले की जांच डीएसपी नारायणराम बाजिया को सौंपी है. डीएसपी नारायण बाजिया ने कहा कि डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. परिजनों से भी जानकारी लेकर मामले में टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है.

परिजनों का आरोप : ईनाणा हाल मानासर चौराहा के पास रहने वाली नाथी देवी पत्नी अर्जुन नायक ने मामला दर्ज कराया है. उसका कहना है कि बच्ची को डॉ. श्रवण खोजा के पास दिखाने लाए थे. उनका आरोप है कि पैसे देने के बाद भी डॉक्टर ने बच्ची की देखभाल नहीं की. जब डॉक्टर को ये बात कही तो उसने मारपीट शुरू कर दी. बच्ची की मां का आरोप है कि डॉक्टर और अन्य स्टाफ ने उसके भाई के साथ मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गया. गंभीर हालत में उसे जोधपुर रेफर करना पड़ा है. महिला का दावा है कि सीसीटीवी में घटना कैद हुई है.

पढे़ं : SMS हॉस्पिटल में मरीज के परिजन और रेजीडेंट डॉक्टर्स के बीच झड़प

वहीं, डॉक्टर श्रवण खोजा ने कहा कि परिजन बीमार बच्ची को लेकर आए थे. बच्ची के पेट में दिक्कत थी और उल्टी हो रही थी. इस कारण बच्ची के पेट में नली डालकर पेट में जमा अनावश्यक कचरा निकालना शुरू किया. इस पर परिजन गुस्सा हो गए और अस्पताल में स्टाफ से धक्का-मुक्की शुरू कर दी. इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर चले गए. पुलिस ने कहा कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

नागौर. मानासर चौराहे पर निजी क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मरीज के परिजनों ने मामला दर्ज कराया है. मामले की जांच डीएसपी नारायणराम बाजिया को सौंपी है. डीएसपी नारायण बाजिया ने कहा कि डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. परिजनों से भी जानकारी लेकर मामले में टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है.

परिजनों का आरोप : ईनाणा हाल मानासर चौराहा के पास रहने वाली नाथी देवी पत्नी अर्जुन नायक ने मामला दर्ज कराया है. उसका कहना है कि बच्ची को डॉ. श्रवण खोजा के पास दिखाने लाए थे. उनका आरोप है कि पैसे देने के बाद भी डॉक्टर ने बच्ची की देखभाल नहीं की. जब डॉक्टर को ये बात कही तो उसने मारपीट शुरू कर दी. बच्ची की मां का आरोप है कि डॉक्टर और अन्य स्टाफ ने उसके भाई के साथ मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गया. गंभीर हालत में उसे जोधपुर रेफर करना पड़ा है. महिला का दावा है कि सीसीटीवी में घटना कैद हुई है.

पढे़ं : SMS हॉस्पिटल में मरीज के परिजन और रेजीडेंट डॉक्टर्स के बीच झड़प

वहीं, डॉक्टर श्रवण खोजा ने कहा कि परिजन बीमार बच्ची को लेकर आए थे. बच्ची के पेट में दिक्कत थी और उल्टी हो रही थी. इस कारण बच्ची के पेट में नली डालकर पेट में जमा अनावश्यक कचरा निकालना शुरू किया. इस पर परिजन गुस्सा हो गए और अस्पताल में स्टाफ से धक्का-मुक्की शुरू कर दी. इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर चले गए. पुलिस ने कहा कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.