नागौर. मानासर चौराहे पर निजी क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मरीज के परिजनों ने मामला दर्ज कराया है. मामले की जांच डीएसपी नारायणराम बाजिया को सौंपी है. डीएसपी नारायण बाजिया ने कहा कि डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. परिजनों से भी जानकारी लेकर मामले में टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है.
परिजनों का आरोप : ईनाणा हाल मानासर चौराहा के पास रहने वाली नाथी देवी पत्नी अर्जुन नायक ने मामला दर्ज कराया है. उसका कहना है कि बच्ची को डॉ. श्रवण खोजा के पास दिखाने लाए थे. उनका आरोप है कि पैसे देने के बाद भी डॉक्टर ने बच्ची की देखभाल नहीं की. जब डॉक्टर को ये बात कही तो उसने मारपीट शुरू कर दी. बच्ची की मां का आरोप है कि डॉक्टर और अन्य स्टाफ ने उसके भाई के साथ मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गया. गंभीर हालत में उसे जोधपुर रेफर करना पड़ा है. महिला का दावा है कि सीसीटीवी में घटना कैद हुई है.
पढे़ं : SMS हॉस्पिटल में मरीज के परिजन और रेजीडेंट डॉक्टर्स के बीच झड़प
वहीं, डॉक्टर श्रवण खोजा ने कहा कि परिजन बीमार बच्ची को लेकर आए थे. बच्ची के पेट में दिक्कत थी और उल्टी हो रही थी. इस कारण बच्ची के पेट में नली डालकर पेट में जमा अनावश्यक कचरा निकालना शुरू किया. इस पर परिजन गुस्सा हो गए और अस्पताल में स्टाफ से धक्का-मुक्की शुरू कर दी. इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर चले गए. पुलिस ने कहा कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.