ETV Bharat / state

गाड़ी से ज्वेलरी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पार्किंग कर्मचारी बनकर बैग पर हाथ किया था साफ

गाड़ी से ज्वेलरी चोरी करने वाला आरोपी पटेल नगर पुलिस के हाथ लगा है. आरोपी से ज्वेलरी बरामद की गई है.

JEWELLERY STOLEN FROM CAR DEHRADUN
गाड़ी से ज्वेलरी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 7, 2024, 7:09 PM IST

देहरादून: कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने कार से ज्वेलरी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को पीडब्लूडी ऑफिस के सामने से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से घटना में चोरी की गई करीब 5 लाख रुपए की ज्वेलरी और अन्य सामान बरामद किया गया है. आरोपी ने रिलायंस स्टोर की पार्किंग में पीड़ित की गाड़ी पार्क करने में मदद कर उसे पार्किंग कर्मचारी होने का विश्वास दिलाया था और पार्किंग से किसी अन्य की गाड़ी फंसी होने का बहाना बनाकर पीड़ित से कार की चाबी लेकर घटना को अंजाम दिया था.

बता दें कि 5 नवंबर को पीड़ित शिवम तोमर ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि वह 5 नवंबर को अपनी कार से रिलायंस स्टोर जीएमएस रोड गया था, जहां पर उसने अपनी कार पार्क की और रिलायंस स्टोर के अंदर सामान खरीदने लगा. कुछ देर बाद एक व्यक्ति स्टोर के अंदर आकर पीड़ित को बताता है कि उनकी गाड़ी की के पीछे एक गाड़ी फंसी है, जिसे निकालना है और उनसे उनकी गाड़ी की चाबी मांगी.

पीड़ित ने व्यक्ति (चोर) को रिलायंस स्टोर का कर्मचारी समझकर उसे कार की चाबी दे दी. कुछ देर बाद व्यक्ति (चोर) स्टोर के अंदर आकर पीड़ित को उनकी गाड़ी की चाबी वापस कर वहां से चला गया. खरीदारी के बाद पीड़ित जब अपनी कार के पास वापस आया, तो गाड़ी के अंदर से उनका एक बैग गायब था, जिसके अंदर ज्वेलरी और अन्य सामान रखा हुआ था. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

घटना का खुलासा करने के लिए थाना स्तर से टीम का गठन किया गया. गठित पुलिस टीम ने पीड़ित व्यक्ति से घटना के संबंध में पूछताछ कर घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चेक किया. इसके बाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान पीडब्लूडी ऑफिस के सामने से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर चेकिंग के लिए रोका, जिससे पूछताछ में उसके द्वारा अपना नाम सूरज गुरूंग बताया गया.

आरोपी की तलाशी में उसके पास से एक भूरे रंग के बैग में ज्वेलरी और अन्य सामाग्री बरामद हुई. बरामद ज्वेलरी और अन्य सामान के संबंध में आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बैग को 5 नवंबर को रिलायंस स्टोर के बाहर पार्किंग में खड़ी एक कार से चोरी करना बताया गया. बरामद सामान को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया.

कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि आरोपी कचहरी परिसर में एक अधिवक्ता के यहां मुंशी का कार्य करता है.5 नवंबर को चोरी के इरादे से रिलायंस स्टोर की पार्किंग में गया था. इस दौरान उसके द्वारा वहां खड़ी गाड़ियों को खोलने का प्रयास भी किया गया, लेकिन सारी गाड़ियां लॉक थी. इसी दौरान पीड़ित की गाड़ी पार्किंग में आई, जिसे आरोपी ने पार्क करवाने में उसकी सहायता की, तभी आरोपी को एहसास हुआ कि पीड़ित उसे रिलायंस स्टोर की पार्किंग में कार्यरत कर्मचारी समझ रहा है. पीड़ित के अंदर जाने के बाद आरोपी ने उनकी गाड़ी में एक बैग रखा हुआ देखा और गाड़ी हटवाने के बहाने अंदर जाकर पीड़ित से उसकी गाड़ी की चाबी लेकर उसमें से बैग चोरी कर लिया.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने कार से ज्वेलरी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को पीडब्लूडी ऑफिस के सामने से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से घटना में चोरी की गई करीब 5 लाख रुपए की ज्वेलरी और अन्य सामान बरामद किया गया है. आरोपी ने रिलायंस स्टोर की पार्किंग में पीड़ित की गाड़ी पार्क करने में मदद कर उसे पार्किंग कर्मचारी होने का विश्वास दिलाया था और पार्किंग से किसी अन्य की गाड़ी फंसी होने का बहाना बनाकर पीड़ित से कार की चाबी लेकर घटना को अंजाम दिया था.

बता दें कि 5 नवंबर को पीड़ित शिवम तोमर ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि वह 5 नवंबर को अपनी कार से रिलायंस स्टोर जीएमएस रोड गया था, जहां पर उसने अपनी कार पार्क की और रिलायंस स्टोर के अंदर सामान खरीदने लगा. कुछ देर बाद एक व्यक्ति स्टोर के अंदर आकर पीड़ित को बताता है कि उनकी गाड़ी की के पीछे एक गाड़ी फंसी है, जिसे निकालना है और उनसे उनकी गाड़ी की चाबी मांगी.

पीड़ित ने व्यक्ति (चोर) को रिलायंस स्टोर का कर्मचारी समझकर उसे कार की चाबी दे दी. कुछ देर बाद व्यक्ति (चोर) स्टोर के अंदर आकर पीड़ित को उनकी गाड़ी की चाबी वापस कर वहां से चला गया. खरीदारी के बाद पीड़ित जब अपनी कार के पास वापस आया, तो गाड़ी के अंदर से उनका एक बैग गायब था, जिसके अंदर ज्वेलरी और अन्य सामान रखा हुआ था. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

घटना का खुलासा करने के लिए थाना स्तर से टीम का गठन किया गया. गठित पुलिस टीम ने पीड़ित व्यक्ति से घटना के संबंध में पूछताछ कर घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चेक किया. इसके बाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान पीडब्लूडी ऑफिस के सामने से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर चेकिंग के लिए रोका, जिससे पूछताछ में उसके द्वारा अपना नाम सूरज गुरूंग बताया गया.

आरोपी की तलाशी में उसके पास से एक भूरे रंग के बैग में ज्वेलरी और अन्य सामाग्री बरामद हुई. बरामद ज्वेलरी और अन्य सामान के संबंध में आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बैग को 5 नवंबर को रिलायंस स्टोर के बाहर पार्किंग में खड़ी एक कार से चोरी करना बताया गया. बरामद सामान को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया.

कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि आरोपी कचहरी परिसर में एक अधिवक्ता के यहां मुंशी का कार्य करता है.5 नवंबर को चोरी के इरादे से रिलायंस स्टोर की पार्किंग में गया था. इस दौरान उसके द्वारा वहां खड़ी गाड़ियों को खोलने का प्रयास भी किया गया, लेकिन सारी गाड़ियां लॉक थी. इसी दौरान पीड़ित की गाड़ी पार्किंग में आई, जिसे आरोपी ने पार्क करवाने में उसकी सहायता की, तभी आरोपी को एहसास हुआ कि पीड़ित उसे रिलायंस स्टोर की पार्किंग में कार्यरत कर्मचारी समझ रहा है. पीड़ित के अंदर जाने के बाद आरोपी ने उनकी गाड़ी में एक बैग रखा हुआ देखा और गाड़ी हटवाने के बहाने अंदर जाकर पीड़ित से उसकी गाड़ी की चाबी लेकर उसमें से बैग चोरी कर लिया.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.