गया: बिहार के गया स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में 25वीं पासिंग आउट परेड शनिवार को आयोजित हुआ. पासिंग आउट परेड की सलामी उपसेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने ली. गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी में कड़ी ट्रेनिंग के बाद 118 जेंटलमैन कैडेट्स आज से सैन्य अफसर बन जाएंगे.
118 जेंटलमैन ककैडेटः गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में पासिंग आउट परेड हुआ. इसमें 118 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हुए. कुल 120 जैंटलमैन कैडेट को इसमें शामिल होना था लेकिन दो कैडेट्स किसी कारणवश शामिल नहीं हुए. इस तरह शनिवार को हुए गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद 118 जेंटलमैन कैडेट्स देश के सैन्य अफसर होंगे. देश के अलग-अलग हिस्सों में वे सेना के अधिकारी के रूप में योगदान देंगे.
शनिवार की सुबह से शुरू हुए पासिंग आउट परेड की सलामी उपसेना प्रमुख ने ली. उप सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने परेड की सलामी ली और सफल जेंटलमैन कैडेट्स को ऑफिसर बनने पर बधाई दी. सैन्य ऑफिसर बनने वालों में देश के तकरीबन दरंजन भर राज्यों के जेंटलमैन कैडेट शामिल हुए. इसमें यूपी, बिहार समेत अन्य राज्यों के जेंटलमैन कैडेट्स शामिल रहे.
2 हजार सैन्य ऑफिसर दे चुका है गया ओटीएः गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में इस बार 25 वीं पासिंग आउट परेड शनिवार को आयोजित हुई. इस बार 118 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए हैं. गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से अब तक करीब 2000 सैन्य अधिकारी बन चुके हैं जो देश के विभिन्न हिस्सों में योगदान दिए हैं.
13 साल पहले ओटीए की संथापनाः गौरतलब हो कि 18 जुलाई 2011 को गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना की गई थी. इस बार 2024 में 25वीं पासिंग आउट परेड आयोजित हुई जिसमें देश के उप सेना प्रमुख मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और परेड की सलामी ली.