रुद्रप्रयाग: आगामी दस मई से बाबा केदारनाथ की यात्रा शुरू होने जा रही है. ऐसे में जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. साथ ही पुलिस ने भी यात्रा के लिए कमर कस ली है. आज पुलिस अधीक्षक विशाखा भदाणे ने यात्रा मार्गो से लेकर थाना, चैकियों का निरीक्षण किया. वहीं, केदारनाथ यात्रा को लेकर अगस्त्यमुनि व्यापार मंडल, अगस्त्य टैक्सी यूनियन व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में नगर पंचायत कार्यालय में बैठक बुलाई गई. जिसमें यात्रा के दौरान कुंड से लेकर सोनप्रयाग के बीच लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए अगस्त्यमुनि से सीतापुर तक छोटी गाड़ियों से शटल सेवा प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में यात्री बसों को अगस्त्यमुनि स्थित क्रीड़ा मैदान में ही रोकने का फैसला लिया गया. सर्व सहमति के आधार पर अगस्त्यमुनि से सोनप्रयाग तक प्रति व्यक्ति का किराया 200 रूपये तय किया गया. प्रशासन द्वारा यात्राकाल के दौरान नगर पंचायत के माध्यम से क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि के किनारे अस्थाई पार्किंग बनाई जाएगी. जिसमें चार पहिया वाहनों से 500 तथा दुपहिया वाहनों से 100 का पार्किंग शुल्क लिया जाएगा. जिससे बाजार में अनावश्यक गाड़ियां नहीं रहेंगी. जाम की स्थिति को कम करने के लिए लगाये गये इन शटल वाहनों से भी प्रतिदिन 50 का पार्किंग शुल्क लिया जाएगा.
बैठक में उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्ड़ियाल, एआरटीओ, थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि, जिला क्रीडा अधिकारी, नगर पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष विवेक बुटोला, व्यापार संघ प्रदेश मंत्री मोहन रौतेला, शत्रुघ्न नेगी, विनोद आर्य, नवीन बिष्ट आदि मौजूद रहे.