कोटा : कोटा से बिहार की तरफ यात्रा करने वाले स्टूडेंट और अन्य यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कोटा-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई है. इस ट्रेन में कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने आने वाले स्टूडेंट काफी संख्या में सफर करते हैं, लेकिन अब राखी पर अपने घर जाने वाले स्टूडेंट्स को इस ट्रेन से वापसी में दिक्कत हो सकती है, क्योंकि कोटा से दानापुर के बीच चलने वाली 09817 और वापसी में दानापुर से कोटा के बीच चलने वाली 09818 को रेलवे ने 24 अगस्त से 9 सितंबर के बीच इस ट्रेन के तीन फेरे रद्द कर दिए हैं.
कोटा के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि जबलपुर मंडल के दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन को जोड़ने के लिए कटनी मुडवारा-बीना रेल खंड पर प्री नान इंटरलाकिंग व नान इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है. इसी के चलते दोनों तरफ से 3-3 ट्रिप अपने शुरुआती स्टेशन से निरस्त रहेगी. इसमें कोटा दानापुर 24 अगस्त,1 व 8 सितंबर को कोटा से निरस्त रहेगी. वापसी में दानापुर कोटा स्पेशल 25 अगस्त, 2 व 9 सितम्बर को अपने शुरुआती स्टेशन दानापुर से निरस्त रहेगी.
इसे भी पढ़ें - यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से चलेगी रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन - Ramdevra Mela Special Train
इस ट्रेन के बारां, सालपुरा, छबड़ा गुगोर, रुठियाई जंक्शन, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर व आरा स्टेशन पर आते और जाते समय स्टॉपेज है. साथ इसमें जनरल, स्लीपर, थर्ड एसी इकोनामी, थर्ड एसी और सेकंड एसी के कोच लगाए जाते हैं. इस ट्रेन को कोटा से दानापुर के बीच सफर करने में करीब 20 घंटे का समय लगता है. यह कोटा से रात 9:45 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 6:30 बजे दानापुर पहुंचती है.