पटना: होली को लेकर हर कोई अपने घर परिवार के पास जा रहा है. इस देखते हुए रेलवे ने कई होली स्पेशल ट्रेनें भी चलाई हैं लेकिन इन ट्रेनों में भीड़ होने की वजह से ना कोई चढ़ सकता है और ना ही कोई उतर सकता है. एसी बोगी स्लीपर बन गई है, स्लीपर बोगी का हाल जनरल बोगी जैसा है. पंजाब, गुजरात, दिल्ली, मुंबई से आने वाली प्रमुख ट्रेनें प्रतिदिन यात्रियों से भर-भरकर आ रही है. कई रेल यात्रियों की शिकायत है कि स्लीपर बोगी में वॉशरूम जाने के लिए मशक्कत करना पड़ रहा है.
गेट बैठकर यात्री कर रहे सफर: रेलयात्री राजेश कुमार ने कहा कि रेलवे प्रशासन के तरफ से इस साल होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, कोई नई बात नहीं है. हर साल होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है और हर साल बिहार के लोग अपने घर परिवार के संग होली मनाने के लिए मशक्कत करके बिहार पहुंच रहे हैं. हर साल से सीख रेलवे प्रशासन कोई नई पहल नहीं करती है इस साल भी अभी 12 घंटे का सफर उन्होंने गेट पर बैठकर तय किया है.
"परेशानी तो हर साल होती है. इस साल भी खड़े होकर ही गेट पर आना पड़ रहा है. टिकट लेने के लिए पिछले 15 दिन से प्रयास कर रहे थे लेकिन टिकट नहीं मिला. जिस कारण से दिल्ली से गेट पर बैठकर पटना पहुंचे हैं. होली स्पेशल ट्रेन चल रही है लेकिन इसका फायदा सभी को नहीं मिल पाता है. होली स्पेशल ट्रेन कम चलाई जा रही है और अब तो होली में जो लोग को आना था पहुंच गए हैं."- राजेश कुमार, रेलयात्री
पहले से कई गुना बढ़ी भीड़: रंगों के त्योहार होली में शामिल होने के लिए कई लोग टॉयलेट में बैठकर सफर करते नजर आए, तो कई लोग गेट के दोनों ओर बैठकर घर जा रहे हैं. होली पर्व के चलते अन्य दिनों की अपेक्षा कई गुना भीड़ अधिक देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि होली में लोगों को शनिवार, रविवार और सोमवार 3 दिन की छुट्टी मिली है, स्कूल भी बंद हो गए हैं, इस कारण से त्योहार मनाने के लिए लोग अपने घर की तरफ रुख कर रहे हैं. होली को लेकर के पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन के तरफ से अलग-अलग रोडो पर 72 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.