हल्द्वानी: पिछले दिनों लखनऊ से खटीमा आ रही महिला यात्री से ट्रेन में नगदी और जेवरात चोरी की वारदात के बाद अब काठगोदाम से जैसलमेर को जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस में मोबाइल लूट की घटना सामने आई है. पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर लूट व छिनैती की वारदातें लगातार सामने आ रही है. शातिरों ने एक बार फिर ट्रेन में लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव निवासी बिरेंद्र सिंह ने काठगोदाम जीआरपी पुलिस में लिखित शिकायत देते हुए कहा है कि वह अपने भाई हरीश सिंह के साथ रानीखेत एक्सप्रेस से 9 नवंबर को काठगोदाम से जैसलमेर के लिए सफर कर रहे थे. इस दौरान हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में दो शातिरों ने उसके भाई से मोबाइल लूटा और फरार हो गए.
जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कोहली ने बताया कि मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. वही हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रविवार को सिंधी चौराहे पर होली ग्राउंड के पास दिनदहाड़े चोरों ने बाइक पर अपना हाथ साफ कर दिया.
शिकायतकर्ता पंकज कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूके04आर6613 से रानीबाग से हल्द्वानी किसी घरेलू कार्य से आया था. पंकज कुमार मुताबिक उसने बाइक होलिका ग्राउंड के पास खड़ी की और पास में फल खरीदने चला गया. करीब 20 मिनट बाद जब वह पंकज वापस आया तो उसकी बाइक गायब थी. काफी खोजबीन के बाद जब बाइक को कोई पता नहीं चला तो युवक कोतवाली पहुंचा. कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें--