ETV Bharat / state

क्या भतीजे से रिश्ते सुधारना चाहते हैं चाचा? पशुपति पारस ने चिराग पासवान को दी बधाई - Paras congratulates Chirag - PARAS CONGRATULATES CHIRAG

Paras Congratulates Chirag: चाचा पशुपति पारस ने भतीजे चिराग पासवान को केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं दी हैं. चाचा भतीजा के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था जो एनडीए में सीट बंटवारे के समय सतह पर आ चुका था. हालांकि पारस बैकफुट पर आ गए और अपना समर्थन पीएम मोदी को देने का ऐलान कर दिया. अब चिराग को बधाई देने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या पारस रिश्तों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं?

पशुपति पारस ने चिराग पासवान को दी बधाई
पशुपति पारस ने चिराग पासवान को दी बधाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 10, 2024, 4:50 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 5:01 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे के दौरान राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने बगावती तेवर अपना लिए थे. उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए हाजीपुर से चुनाव लड़ने का मन बना लिया था. लेकिन महज 15 दिनों के अंदर पारस के तेवर नरम पड़ गए और उन्होंने परिस्थितियों से समझौता करते हुए कहा कि मेरा पूरा समर्थन नरेंद्र मोदी के साथ है और रहेगा.

चाचा पारस ने दी भतीजे चिराग को बधाई: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए हाजीपुर के सांसद चिराग पासवान को केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं दी हैं. हालांकि इससे पहले चिराग पासवान ने साफ संकेत दे दिए थे कि वे किसी भी हाल में पशुपति पारस से समझौता नहीं करेंगे.

पारस और चिराग के रिश्तों में तल्खी: दरअसल रामविलास पासवान के निधन के बाद उत्तराधिकारी को लेकर छिड़ी जंग के कारण लोजपा दो हिस्सों में बंट गई थी. चिराग की पार्टी और सांसदों को तोड़कर पारस ने अपने साथ मिला लिया था. इसके बाद से चाचा और भतीजे के रिश्तों में तल्खी काफी बढ़ गई थी. लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारा हुआ और पारस को साइड लाइन कर दिया गया. बिहार की पांच सीट चिराग पासवान को दे दी गई.

क्या रिश्ते सुधारने की कोशिश कर रहे हैं चाचा: सीटों के बंटवारे के बाद पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और बगावती तेवर अपना लिए. वहीं 15 दिन के अंदर पारस के तेवर नरम पड़ गए और उन्होंने पीएम मोदी को समर्थन करने का ऐलान कर दिया. उसके बाद भी चिराग और पारस के रिश्तों में कोई सुधार नहीं हुआ. लेकिन अब पशुपति पारस ने चिराग को बधाई देकर रिश्ते सुधारने के संकेत दे दिए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इसको लेकर चिराग का रुख क्या होता है.

इसे भी पढ़ें-

'सब नाराजगी दूर हो गई है, कोई शिकवा-शिकायत नहीं है, NDA को बिहार में 40 सीट जिताएंगे' : पशुपति पारस - RLJP chief Pashupati Paras

'हमारा गठबंधन मजबूती से बना रहेगा', भतीजे प्रिंस के साथ BJP अध्यक्ष नड्डा से मिले पशुपति पारस - lok sabha election 2024

पटना: लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे के दौरान राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने बगावती तेवर अपना लिए थे. उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए हाजीपुर से चुनाव लड़ने का मन बना लिया था. लेकिन महज 15 दिनों के अंदर पारस के तेवर नरम पड़ गए और उन्होंने परिस्थितियों से समझौता करते हुए कहा कि मेरा पूरा समर्थन नरेंद्र मोदी के साथ है और रहेगा.

चाचा पारस ने दी भतीजे चिराग को बधाई: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए हाजीपुर के सांसद चिराग पासवान को केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं दी हैं. हालांकि इससे पहले चिराग पासवान ने साफ संकेत दे दिए थे कि वे किसी भी हाल में पशुपति पारस से समझौता नहीं करेंगे.

पारस और चिराग के रिश्तों में तल्खी: दरअसल रामविलास पासवान के निधन के बाद उत्तराधिकारी को लेकर छिड़ी जंग के कारण लोजपा दो हिस्सों में बंट गई थी. चिराग की पार्टी और सांसदों को तोड़कर पारस ने अपने साथ मिला लिया था. इसके बाद से चाचा और भतीजे के रिश्तों में तल्खी काफी बढ़ गई थी. लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारा हुआ और पारस को साइड लाइन कर दिया गया. बिहार की पांच सीट चिराग पासवान को दे दी गई.

क्या रिश्ते सुधारने की कोशिश कर रहे हैं चाचा: सीटों के बंटवारे के बाद पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और बगावती तेवर अपना लिए. वहीं 15 दिन के अंदर पारस के तेवर नरम पड़ गए और उन्होंने पीएम मोदी को समर्थन करने का ऐलान कर दिया. उसके बाद भी चिराग और पारस के रिश्तों में कोई सुधार नहीं हुआ. लेकिन अब पशुपति पारस ने चिराग को बधाई देकर रिश्ते सुधारने के संकेत दे दिए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इसको लेकर चिराग का रुख क्या होता है.

इसे भी पढ़ें-

'सब नाराजगी दूर हो गई है, कोई शिकवा-शिकायत नहीं है, NDA को बिहार में 40 सीट जिताएंगे' : पशुपति पारस - RLJP chief Pashupati Paras

'हमारा गठबंधन मजबूती से बना रहेगा', भतीजे प्रिंस के साथ BJP अध्यक्ष नड्डा से मिले पशुपति पारस - lok sabha election 2024

Last Updated : Jun 10, 2024, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.