मेरठ : मेरठ की बेटी परुनिका सिसोदिया अंडर -19 महिला वर्ल्ड कप में खेलती हुई नजर आएंगी. इस सुचना के बाद उनके घर में जश्न का माहौल है. परिवार को लोग बधाईयां दे रहे हैं. आईए जानते हैं परुनिका की कामयाबी पर क्या कहते हैं उनके परिवार के सदस्य.
आईसीसी अंडर-19 टी 20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की बीते देर शाम घोषणा हो चुकी है. जनवरी 25 में टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, जिसके बाद 18 जनवरी से दो फरवरी तक मलेशिया के कुआलालंपुर में टूर्नामेंट का आयोजन होगा. टीम में स्पीनर परुनिका भी शामिल हैं. परुनिका मूल रूप से पश्चिमी यूपी के बागपत की की रहने वाली हैं. वर्तमान में परुनिका का परिवार मेरठ में रहता है, जबकि वे दिल्ली में रहती हैं. टीम में शामिल किये जाने के बाद से लगातार लोग परिवार को लोग लगातार बधाईयां दे रहे हैं.
2018 में खेलना शुरू किया क्रिकेट: परुनिका की ताई वंदना सिसोदिया कहती हैं कि पूरा परिवार बेहद खुश है. परिवार ने जो सपना बेटी को लेकर देखा था, वह सपना अब पूरा होने जा रहा है. 2018 से क्रिकेट खेलना उन्होंने शुरु किया था. परुनिका सिसोदिया को भारतीय अंडर-19 महिला विश्व कप टीम में चुने जाने पर उनकी बड़ी बहन अवंतिका ने कहा कि आज वह बेहद खुश हैं. बताया कि परुनिका पहले टेनिस खेलती थीं, 2018 से क्रिकेट खेलना स्टार्ट किया था. अब वह दिल्ली में भारत नेशनल पब्लिक स्कूल में 12 वीं में पढ़ रही हैं.
पिता से मिली मोटिवेशन: अवंतिका बताती हैं कि जब भी वीकेंड में परुनिका का आना होता है तो कोच अतहर अली से क्रिकेट के गुरु सीखती हैं. अपने पिता से ही उन्हें मोटिवेशन मिली है. अवंतिका बताती हैं कि परुनिका को घर में सभी परु कहकर पुकारते हैं. हाल ही में एशिया कप में परु का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है.
परुनिका को सिंगिंग-डांसिंग का शौक: अवंतिका की ताई वंदना कहती हैं कि बेटियां बेटों से बढ़कर हैं. भगवान से यही प्रार्थना है कि परु का सपना पूरा हो और वह देश का मान बढ़ाए. परुनिका की हॉबी के बारे में अवंतिका बताती हैं कि उन्हें सिंगिंग और डांसिंग का बहुत शौक है. अवंतिका कहती हैं कि इसी तरह से आगे भी उनकी बहन अपने प्रदर्शन से आगे बढेंगी ऐसी उन्हें उम्मीद है, वह भविष्य के लिए ऑल द बेस्ट भी बोलती हैं.
बता दें कि परुणिका सिसोदिया ने एशिया कप में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से अपनी अलग पहचान बनाई थी. महिला अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की महत्वपूर्ण सदस्य बन गई हैं और उन्होंने अपनी टीम में जगह पक्की करके खुद को साबित क़र दिया है.
टीम में कौन-कौन: आईसीसी अंडर-19 टी20 विश्व कप के लिए जो 15 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित हुई है, उसमें निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान) रहेंगी. वहीं जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशिता वीजे, सोनम यादव, परुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस को जगह मिली है. जबकि स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में नंदना एस, इरा जे, अनादि टी. शामिल रहेंगे.
पिता भी रहे क्रिकेटर: परुनिका के दादाजी प्रभु दयाल सिसौदिया मुरलीपुर क्षेत्र के एसएसवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक के प्रबंधक हैं. महिला अंडर 19 भारतीय टीम में बतौर गेंदबाज अपनी जगह बनाक़र सभी को अपने प्रदर्शन से हैरान करने वाली परुनिका के कोच अतहर अली ने बताया उनके पिता सुधीर सिंह सिसौदिया भी क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं. उन्होंने आरपीसीए एकेडमी दिल्ली में मेहनत की है, ये बेटी एक दिन महिला क्रिकेट टीम में शीर्ष पर पहुंचेगी ऐसा उन्हें भरोसा है.
ऐसा है परुनिका की कामयाबी का सफर: दिल्ली की ओर से स्टेट अंडर-19 दिल्ली टीम में परुनिका का चयन हुआ था, वह 17 विकेट लेकर देश में गेंदबाजों की सूची में आठवें स्थान पर रहीं थीं. उस समय उनकी उम्र महज 14 वर्ष थी. 2021-22 में अंडर-19 और सीनियर टीम में दोबारा चयनित होकर सीनियर टीम में 14 विकेट लेकर देश में दूसरे स्थान पर रहीं. वहीं वर्ष 2022-23 में अंडर-19 टी-20 में 11 विकेट लिए और अंडर-19 इंडिया-बी टीम में उनका चयन तब हुआ था. जनवरी 2023 में सीनियर महिला एक दिवसीय टूर्नामेंट में 21 विकेट लेकर देश में पहले स्थान पर वह रही थीं. सीनियर वनडे जोनल टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन की ओर से खेलते हुए परुनिका ने 14 विकेट लेकर भारत में दूसरा स्थान प्राप्त किया था. इस वर्ष उन्होंने चार दिवसीय सीनियर वूमेन ट्रॉफी में नार्थ जोन टीम का प्रतिनिधित्व भी किया.
हाल ही में अंडर-19 महिला क्रिकेट एशिया कप का आयोजन मलेशिया में हुआ था, जहां फाइनल में बांग्लादेश को हराकर भारतीय टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया था. भारतीय क्रिकेट टीम की जीत में मेरठ बेटी परुनिका सिसोदिया का विशेष योगदान रहा था, उन्होंने फाइनल में दो विकेट लिए थे. सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में परुनिका दूसरे नंबर पर रही थीं. कप जीतने के बार बीते दो दिन पहले ही सोमवार को वह मेरठ पहुंची थीं.