ETV Bharat / state

प्रदेश के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबादी की संभावना, 7 मई से कहीं-कहीं चलेगी लू - weather of rajasthan

प्रदेश में अधिकतर जगहों पर तेज धूप और गर्मी देखने को मिल रही है. वहीं मौसम विभाग ने 4 मई को बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं- कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. बारिश होने की वजह से तापमान में भी गिरावट हो सकती है.

Partly cloudy with possibility of light rain in some parts of rajasthan
प्रदेश के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना (photo Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 3, 2024, 2:15 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज चिलचिलाती धूप से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. सुबह से ही तेज धूप और गर्मी की वजह से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. प्रदेश में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, जयपुर में 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने आगम में 24 घंटे में प्रदेश के कुछ भागों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहीं, 7 मई से प्रदेश में कई जगह पर लू चलने की संभावना है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 24 घंटों के दौरान कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने, जोधपुर-बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की आंधी बारिश की संभावना है. आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रह सकता है. प्रदेश के अधिकांश भागों में आगामी तीन दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होगी.

पढें: जयपुर और बीकानेर संभाग में एक बार फिर सामान्य से कम तापमान, कोटा और जोधपुर संभाग में रहा पारे का जोर

शर्मा के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 6-7 मई को अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने होने की संभावना है. आगामी 7 मई से जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं लू भी चल सकती है.

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 37.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 36.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 36 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 36.6 डिग्री सेल्सियस और सीकर में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कोटा में 37.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 37 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 38.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 36.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 40 डिग्री सेल्सियस, पाली में 36.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 38.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 37.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 39.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 37 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 36.5 डिग्री सेल्सियस और श्रीगंगानगर में 37.7 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी प्रकार धौलपुर में 37 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 37 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 38 डिग्री सेल्सियस, बारां में 37.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 39 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 36 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 38.9 डिग्री सेल्सियस और सिरोही में 38.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. सवाई माधोपुर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 37 डिग्री सेल्सियस, करौली में 37.5 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 38 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

जयपुर.राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज चिलचिलाती धूप से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. सुबह से ही तेज धूप और गर्मी की वजह से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. प्रदेश में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, जयपुर में 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने आगम में 24 घंटे में प्रदेश के कुछ भागों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहीं, 7 मई से प्रदेश में कई जगह पर लू चलने की संभावना है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 24 घंटों के दौरान कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने, जोधपुर-बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की आंधी बारिश की संभावना है. आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रह सकता है. प्रदेश के अधिकांश भागों में आगामी तीन दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होगी.

पढें: जयपुर और बीकानेर संभाग में एक बार फिर सामान्य से कम तापमान, कोटा और जोधपुर संभाग में रहा पारे का जोर

शर्मा के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 6-7 मई को अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने होने की संभावना है. आगामी 7 मई से जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं लू भी चल सकती है.

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 37.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 36.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 36 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 36.6 डिग्री सेल्सियस और सीकर में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कोटा में 37.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 37 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 38.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 36.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 40 डिग्री सेल्सियस, पाली में 36.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 38.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 37.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 39.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 37 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 36.5 डिग्री सेल्सियस और श्रीगंगानगर में 37.7 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी प्रकार धौलपुर में 37 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 37 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 38 डिग्री सेल्सियस, बारां में 37.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 39 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 36 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 38.9 डिग्री सेल्सियस और सिरोही में 38.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. सवाई माधोपुर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 37 डिग्री सेल्सियस, करौली में 37.5 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 38 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.