ETV Bharat / state

सियासत की चक्की में पिस रहे दिल्ली वाले! कहीं पार्किंग की दिक्कत, तो कहीं चोरी हो रही गाड़ियां देखें सुल्तानपुरी की हालत - Parking Problem in Sultanpuri - PARKING PROBLEM IN SULTANPURI

Parking Problem in Sultanpuri: चुनाव आते जाते रहते हैं, लेकिन दिल्ली में पार्किंग की परेशानी पुरानी है, सुल्तानपुरी में पार्किंग ना होने से लोगों ने सड़कों पर ही गाड़ियां पार्क की हुई है. सुबह-शाम गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहती है. जिस वजह से घंटों जाम लगता है. आम लोग बार-बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई रास्ता अब तक नहीं निकला.

सुल्तानपुरी में पार्किंग की परेशानी
सुल्तानपुरी में पार्किंग की परेशानी (Source: ETV Bharat Reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 8, 2024, 10:13 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में पार्किंग की समस्या बढ़ती जा रही है. बढ़ते वाहनों की तादाद आफत बन गई है क्योंकि वाहन तो बढ़ गए हैं लेकिन पार्किंग की जगह नहीं बढ़ी है और ना ही बन पा रही है. ऐसे में पूरी दिल्ली पार्किंग को लेकर कहीं ना कहीं जूझ रही है.

ताजा मामला सुल्तानपुरी इलाके का है. जहां लोगों ने अपनी-अपनी गाड़ियों को सड़कों पर ही खड़े किया हुआ है. जिससे चलने के लिए मार्ग संकरा हो गया है वैसे तो दिल्ली के हर इलाके से ऐसी ही तस्वीरें सामने आती है. लेकिन सुल्तानपुरी में ये समस्या लंबे समय से बनी हुई है लोग पार्किंग के लिए प्रशासन से बार बार गुहार लगा चुके हैं.

सड़कों पर खड़ी गाड़ियों की वजह से आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों के मुताबिक पार्किंग न होने की वजह से उन्हें मजबूरन सड़कों पर अपनी गाड़ियां खड़ी करनी पड़ती है. ऐसे में कई बार सड़क पर जाम जैसी स्थिति भी देखने को मिलती है. तो कभी आने जाने वाले लोगों को हादसे का डर भी सताता रहता है. इतना ही नहीं यहां अक्सर लोगों को वाहन चोरी का भी डर लगा रहता है.

लोगों के पास अपनी गाड़ियां तो है, लेकिन गाड़ी खड़ी करने के लिए जगह नहीं. ऐसी स्थिति में मजबूरन लोगों को सड़क पर अपनी गाड़ियां खड़ी करनी पड़ती है या पार्कों में.. ये हालत दिल्ली के अगल-अलग इलाकों में बनी हुई है. लोगों के मुताबिक सड़कों पर खड़ी इन गाड़ियों की वजह से कई बार एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियां तक नहीं यहां से निकल नहीं पाते.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में चुभती जलती गर्मी के बीच हवा भी हुई खराब, AQI 300 के पार, जानिये कब मिलेगी इस तपिश गर्मी से राहत

ये भी पढ़ें- IPL मैच के दौरान केजरीवाल के समर्थन में लगे नारे, नारेबाजी करने वालों को पुलिस ने हिरासत में लिया

नई दिल्ली: दिल्ली में पार्किंग की समस्या बढ़ती जा रही है. बढ़ते वाहनों की तादाद आफत बन गई है क्योंकि वाहन तो बढ़ गए हैं लेकिन पार्किंग की जगह नहीं बढ़ी है और ना ही बन पा रही है. ऐसे में पूरी दिल्ली पार्किंग को लेकर कहीं ना कहीं जूझ रही है.

ताजा मामला सुल्तानपुरी इलाके का है. जहां लोगों ने अपनी-अपनी गाड़ियों को सड़कों पर ही खड़े किया हुआ है. जिससे चलने के लिए मार्ग संकरा हो गया है वैसे तो दिल्ली के हर इलाके से ऐसी ही तस्वीरें सामने आती है. लेकिन सुल्तानपुरी में ये समस्या लंबे समय से बनी हुई है लोग पार्किंग के लिए प्रशासन से बार बार गुहार लगा चुके हैं.

सड़कों पर खड़ी गाड़ियों की वजह से आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों के मुताबिक पार्किंग न होने की वजह से उन्हें मजबूरन सड़कों पर अपनी गाड़ियां खड़ी करनी पड़ती है. ऐसे में कई बार सड़क पर जाम जैसी स्थिति भी देखने को मिलती है. तो कभी आने जाने वाले लोगों को हादसे का डर भी सताता रहता है. इतना ही नहीं यहां अक्सर लोगों को वाहन चोरी का भी डर लगा रहता है.

लोगों के पास अपनी गाड़ियां तो है, लेकिन गाड़ी खड़ी करने के लिए जगह नहीं. ऐसी स्थिति में मजबूरन लोगों को सड़क पर अपनी गाड़ियां खड़ी करनी पड़ती है या पार्कों में.. ये हालत दिल्ली के अगल-अलग इलाकों में बनी हुई है. लोगों के मुताबिक सड़कों पर खड़ी इन गाड़ियों की वजह से कई बार एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियां तक नहीं यहां से निकल नहीं पाते.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में चुभती जलती गर्मी के बीच हवा भी हुई खराब, AQI 300 के पार, जानिये कब मिलेगी इस तपिश गर्मी से राहत

ये भी पढ़ें- IPL मैच के दौरान केजरीवाल के समर्थन में लगे नारे, नारेबाजी करने वालों को पुलिस ने हिरासत में लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.