ETV Bharat / state

इसे कहते हैं कामयाबी, राजस्थान की इन निशानेबाज बेटियों जैसा कोई नहीं, बेटों को छोड़ दिया कोसों दूर - Paris Paralympics 2024

शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक 2024 की शूटिंग प्रतिस्पर्धा में भारत के लिए एक ही मुकाबले में दो पदक जीतने का ऐतिहासिक प्रदर्शन देखने को मिला. खास बात है कि इस उपलब्धि का श्रेय राजस्थान के जयपुर की दो बेटियों को जाता है, जिसकी चर्चा अब पूरे देश में हो रही है.

इसे कहते हैं कामयाबी
इसे कहते हैं कामयाबी (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 31, 2024, 7:11 AM IST

Updated : Aug 31, 2024, 7:23 AM IST

जयपुर. निशानेबाज अवनी लेखरा भारत की ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने विश्व की सबसे बड़ी प्रतियोगिता में तीन पदक हासिल किए हैं. इससे पहले साल 2020 में टोक्यो ओलंपिक में उन्हें एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक मिला था. इस दफा पेरिस में उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया है. अवनी के अभी शूटिंग में दो और मुकाबले शेष हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजस्थान की बेटी अवनी पर पोस्ट करते हुए इस गर्व की अनुभूति को साझा किया है. पीएम मोदी ने उम्मीद की है कि अवनी अपने इसी तरह के प्रदर्शन से देश को गर्व महसूस करवाती रहेंगी.

अवनी और मोना ने भी रचा इतिहास : सालों पुराने खेलों के इतिहास में ओलंपिक और पैरा ओलंपिक की किसी भी प्रतिस्पर्धा में एक मुकाबले के बाद विजेता पदक धारकों में एक साथ दो भारतीयों की मौजूदगी कभी नजर नहीं आई. शुक्रवार को पेरिस पैरालिंपिक 2024 में राजस्थान की बेटियों - अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल ने 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर राष्ट्र को गौरवान्वित किया है.

पेरिस पैरालिंपिक 2024 के दूसरे दिन अवनि लेखरा ने 249.7 अंक के साथ पैरालिंपिक रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया. जबकि मोना अग्रवाल ने 228.7 अंक हासिल के साथ इस स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

पीएम मोदी व डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मुरीद
पीएम मोदी व डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मुरीद (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

इसे भी पढ़ें: शूटिंग में भारत का डबल धमाल, अवनी लेखरा ने गोल्ड और मोना अग्रवाल ने जीता ब्रॉन्ज - Paris Paralympics 2024

खास बात यह है कि एक इवेंट में दो पदक विजेताओं का भारतीय होना और एक तस्वीर में कैद होना ऐतिहासिक उपलब्धि बन चुका है. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस अवसर पर दोनों को शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश को गौरवांवित करने के लिए खुशी जाहिर की है.

जयपुर. निशानेबाज अवनी लेखरा भारत की ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने विश्व की सबसे बड़ी प्रतियोगिता में तीन पदक हासिल किए हैं. इससे पहले साल 2020 में टोक्यो ओलंपिक में उन्हें एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक मिला था. इस दफा पेरिस में उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया है. अवनी के अभी शूटिंग में दो और मुकाबले शेष हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजस्थान की बेटी अवनी पर पोस्ट करते हुए इस गर्व की अनुभूति को साझा किया है. पीएम मोदी ने उम्मीद की है कि अवनी अपने इसी तरह के प्रदर्शन से देश को गर्व महसूस करवाती रहेंगी.

अवनी और मोना ने भी रचा इतिहास : सालों पुराने खेलों के इतिहास में ओलंपिक और पैरा ओलंपिक की किसी भी प्रतिस्पर्धा में एक मुकाबले के बाद विजेता पदक धारकों में एक साथ दो भारतीयों की मौजूदगी कभी नजर नहीं आई. शुक्रवार को पेरिस पैरालिंपिक 2024 में राजस्थान की बेटियों - अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल ने 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर राष्ट्र को गौरवान्वित किया है.

पेरिस पैरालिंपिक 2024 के दूसरे दिन अवनि लेखरा ने 249.7 अंक के साथ पैरालिंपिक रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया. जबकि मोना अग्रवाल ने 228.7 अंक हासिल के साथ इस स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

पीएम मोदी व डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मुरीद
पीएम मोदी व डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मुरीद (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

इसे भी पढ़ें: शूटिंग में भारत का डबल धमाल, अवनी लेखरा ने गोल्ड और मोना अग्रवाल ने जीता ब्रॉन्ज - Paris Paralympics 2024

खास बात यह है कि एक इवेंट में दो पदक विजेताओं का भारतीय होना और एक तस्वीर में कैद होना ऐतिहासिक उपलब्धि बन चुका है. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस अवसर पर दोनों को शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश को गौरवांवित करने के लिए खुशी जाहिर की है.

Last Updated : Aug 31, 2024, 7:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.