ETV Bharat / state

पेरिस ओलंपिक में आज दिखेगा हरियाणवी खिलाड़ियों का जलवा, गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा खेलेंगे क्वालिफिकेशन गेम, पहलवान विनेश फोगाट के 3 मैच - paris olympics 2024

paris olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में आज का दिन देश के लिए काफी अहम है. आज एक साथ दो हरियाणवी खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे. जहां स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा क्वालिफिकेशन गेम खेलेंगे तो वहीं, पहलवान विनेश फोगाट के 3 मैच खेलने मैदान में उतरेंगी. ऐसे में सभी भारतीय की निगाहें दोनों खिलाड़ियों पर टिकी हुई है और दोनों से ही गोल्ड की भी आस है.

paris olympics 2024
paris olympics 2024 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 6, 2024, 9:43 AM IST

Updated : Aug 6, 2024, 9:51 AM IST

चंडीगढ़: पेरिस ओलंपिक में आज का दिन अहम है. क्योंकि आज देशभर की निगाहें नीरज चोपड़ा पर है. अलग-अलग प्रतियोगिताओं में देश में सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा से चयनित हुए हैं. भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट पर भी मेडल के लिए सभी की निगाहें टिकी हुई है. बता दें कि विनेश फोगाट के आज 3 मैच होने वाले हैं. जबकि गोल्ड मेडल में सबसे ज्यादा उम्मीद जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से है.

हरियाणा के दो धाकड़ खिलाड़ियों पर देश की निगाहें: मंगलवार को नीरज चोपड़ा क्वालिफिकेशन मैच खेलेंगे. अगर आज नीरज चोपड़ा इसमें क्वालीफाई हो गए तो 8 अगस्त को फाइनल खेला जाएगा. भारतीय एथलेटिक्स के लिए कई कीर्तिमान रच चुके गोल्ड बॉय नीरज चोपड़ा को अपने दूसरे ओलंपिक में एक बार फिर इतिहास रचने की चाहत है. वहीं, भारत वासियों को नीरज चोपड़ा से इस बार भी गोल्ड मेडल की आस है.

नीरज चोपड़ा की अचीवमेंट: आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा ने 2021 में टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम ऊंचा किया था. वहीं, 2018 में जकार्ता एशियन गेम्स में भी नीरज ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था. साल 2018 में गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भी नीरज ने गोल्ड हासिल किया था. इससे पहले भी नीरज ने 55 मीटर थ्रो रेंज हासिल की. लेकिन जब उन्होंने साल 2012 में जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था तो उन्होंने 68.40 मीटर का रिकॉर्ड बनाया. जिसके बाद नीरज ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

विनेश फोगाट के आज तीन मैच: वहीं, विनेश फोगाट की बात करें तो विनेश लगातार तीसरी बार ओलंपिक में हिस्सा ले रही हैं. उनकी कुश्ती प्रतियोगिता पेरिस 2024 चैंप-डे-मार्स एरिना में 6 अगस्त से शुरू हो रही है. विश्व चैंपियन की ब्रॉन्ज मेडल विजेता और राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता, विनेश इतिहास की सबसे सफल भारतीय पहलवानों में से एक है. लेकिन ग्रीष्मकालीन खेलों में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.

जब विनेश को करना पड़ा था हार का सामना: बता दें कि विनेश फोगाट ने रियो 2016 में महिलाओं की 48 किलोग्राम फ्रीस्टाइल श्रेणी में ओलंपिक में डेब्यू किया था. इस दौरान घुटने में चोट लगने के कारण उन्हें क्वार्टर फाइनल मुकाबले से बाहर होना पड़ा था. वहीं, टोक्यो 2020 में महिलाओं के 53 किलोग्राम क्वार्टरफाइनल में भी जीत की दावेदार मानी जाने वाली विनेश फोगाट को एक बार फिर क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: चोटिल हाथ से हिम्मत के साथ लड़ी भारत की बेटी, आंखों से छलकते आंसूओं के बीच विरोधी ने 8-10 से दी मात - Paris Olympics 2024

ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक में हरियाणवी धाकड़ अब लगायेंगे मेडल की झड़ी ! कुश्ती मुकाबले आज से शुरू, इन 6 पहलवानों पर पूरे देश की नजर - Paris Olympics Wrestling Schedule

चंडीगढ़: पेरिस ओलंपिक में आज का दिन अहम है. क्योंकि आज देशभर की निगाहें नीरज चोपड़ा पर है. अलग-अलग प्रतियोगिताओं में देश में सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा से चयनित हुए हैं. भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट पर भी मेडल के लिए सभी की निगाहें टिकी हुई है. बता दें कि विनेश फोगाट के आज 3 मैच होने वाले हैं. जबकि गोल्ड मेडल में सबसे ज्यादा उम्मीद जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से है.

हरियाणा के दो धाकड़ खिलाड़ियों पर देश की निगाहें: मंगलवार को नीरज चोपड़ा क्वालिफिकेशन मैच खेलेंगे. अगर आज नीरज चोपड़ा इसमें क्वालीफाई हो गए तो 8 अगस्त को फाइनल खेला जाएगा. भारतीय एथलेटिक्स के लिए कई कीर्तिमान रच चुके गोल्ड बॉय नीरज चोपड़ा को अपने दूसरे ओलंपिक में एक बार फिर इतिहास रचने की चाहत है. वहीं, भारत वासियों को नीरज चोपड़ा से इस बार भी गोल्ड मेडल की आस है.

नीरज चोपड़ा की अचीवमेंट: आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा ने 2021 में टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम ऊंचा किया था. वहीं, 2018 में जकार्ता एशियन गेम्स में भी नीरज ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था. साल 2018 में गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भी नीरज ने गोल्ड हासिल किया था. इससे पहले भी नीरज ने 55 मीटर थ्रो रेंज हासिल की. लेकिन जब उन्होंने साल 2012 में जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था तो उन्होंने 68.40 मीटर का रिकॉर्ड बनाया. जिसके बाद नीरज ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

विनेश फोगाट के आज तीन मैच: वहीं, विनेश फोगाट की बात करें तो विनेश लगातार तीसरी बार ओलंपिक में हिस्सा ले रही हैं. उनकी कुश्ती प्रतियोगिता पेरिस 2024 चैंप-डे-मार्स एरिना में 6 अगस्त से शुरू हो रही है. विश्व चैंपियन की ब्रॉन्ज मेडल विजेता और राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता, विनेश इतिहास की सबसे सफल भारतीय पहलवानों में से एक है. लेकिन ग्रीष्मकालीन खेलों में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.

जब विनेश को करना पड़ा था हार का सामना: बता दें कि विनेश फोगाट ने रियो 2016 में महिलाओं की 48 किलोग्राम फ्रीस्टाइल श्रेणी में ओलंपिक में डेब्यू किया था. इस दौरान घुटने में चोट लगने के कारण उन्हें क्वार्टर फाइनल मुकाबले से बाहर होना पड़ा था. वहीं, टोक्यो 2020 में महिलाओं के 53 किलोग्राम क्वार्टरफाइनल में भी जीत की दावेदार मानी जाने वाली विनेश फोगाट को एक बार फिर क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: चोटिल हाथ से हिम्मत के साथ लड़ी भारत की बेटी, आंखों से छलकते आंसूओं के बीच विरोधी ने 8-10 से दी मात - Paris Olympics 2024

ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक में हरियाणवी धाकड़ अब लगायेंगे मेडल की झड़ी ! कुश्ती मुकाबले आज से शुरू, इन 6 पहलवानों पर पूरे देश की नजर - Paris Olympics Wrestling Schedule

Last Updated : Aug 6, 2024, 9:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.