ETV Bharat / state

स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों से अभिभावक परेशान, बोले- गंभीरता से इसे ले सरकार - DELHI SCHOOLS BOMB THREAT

दिल्ली के छह स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी. इस घटना के बाद अभिभावक ने चिंता जाहिर की है.

स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी (File Photo)
author img

By IANS

Published : 3 hours ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बीच अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दिए. स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पहले भी मिल चुकी है. दिल्ली पुलिस लगातार इसकी जांच कर रही है.

डिफेंस कॉलोनी स्थित साउथ दिल्ली स्कूल को बम से उड़ाने की धमकियों के बीच स्कूल के गार्ड धर्मेंद्र मांझी ने बताया कि रात के समय फोन पर ईमेल के जरिए यह धमकी मिली, जिसमें स्कूल का जिक्र था. इसके बाद बच्चों को इसकी जानकारी दे दी गई और अभिभावकों को सूचित कर दिया गया कि वे अपने बच्चों को घर ले जाएं. पुलिस स्कूल के अंदर जांच कर रही है.

धमकी भरी कॉल गंभीर समस्या: दिल्ली के सलवान पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के बीच अभिभावक मेघा आनंद ने बताया कि यह गंभीर विषय है कि इस प्रकार की धमकी भरी कॉल आ रहे हैं. कई बार धमकी आ चुकी है. सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. सरकार से मेरी अपील है कि जल्द से जल्द इनसे निपटा जाए. मैं बहुत चिंतित हूं, मेरे दो बच्चे यहां पढ़ते हैं, दोनों सुबह स्कूल आए थे. जब समाचार देखा है तो मैं स्कूल पहुंची हूं. स्कूल की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है. बताया जा रहा है कि बम निरोधक दस्ता पहुंचा था जो अब जा चुका है. अगर ऐसा ही चलता रहा, तो इससे बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा और इससे हमें भी तनाव होगा. इसको बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत है अगर हम गंभीरता से नहीं लेंगे और अगर किसी दिन कोई घटना हो जाती है तो उसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी.

सरकार को उठाना चाहिए सख्त कदम: एक अन्य अभिभावक ने बताया कि स्कूल स्टाफ ने हमें बताया कि आज स्कूल बंद है. मुझे स्कूल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई, बम की धमकियां मिल रही हैं. सरकार को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, पता लगाना चाहिए कि ईमेल कहां से आ रहे हैं, स्रोत का पता लगाना चाहिए और मामले को बंद करना चाहिए. यह धमकी आज आई है और कुछ दिनों में यह फिर से हो सकती है. एक और अभिभावक ने कहा कि यह बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है. यह अभिभावकों, बच्चों और इससे जुड़े सभी लोगों के लिए बहुत परेशान करने वाला मुद्दा है. सरकार को सीधे तौर पर इस बात का पता लगाना चाहिए कि स्कूलों को बार-बार ये धमकियां क्यों भेजी जा रही हैं.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बीच अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दिए. स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पहले भी मिल चुकी है. दिल्ली पुलिस लगातार इसकी जांच कर रही है.

डिफेंस कॉलोनी स्थित साउथ दिल्ली स्कूल को बम से उड़ाने की धमकियों के बीच स्कूल के गार्ड धर्मेंद्र मांझी ने बताया कि रात के समय फोन पर ईमेल के जरिए यह धमकी मिली, जिसमें स्कूल का जिक्र था. इसके बाद बच्चों को इसकी जानकारी दे दी गई और अभिभावकों को सूचित कर दिया गया कि वे अपने बच्चों को घर ले जाएं. पुलिस स्कूल के अंदर जांच कर रही है.

धमकी भरी कॉल गंभीर समस्या: दिल्ली के सलवान पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के बीच अभिभावक मेघा आनंद ने बताया कि यह गंभीर विषय है कि इस प्रकार की धमकी भरी कॉल आ रहे हैं. कई बार धमकी आ चुकी है. सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. सरकार से मेरी अपील है कि जल्द से जल्द इनसे निपटा जाए. मैं बहुत चिंतित हूं, मेरे दो बच्चे यहां पढ़ते हैं, दोनों सुबह स्कूल आए थे. जब समाचार देखा है तो मैं स्कूल पहुंची हूं. स्कूल की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है. बताया जा रहा है कि बम निरोधक दस्ता पहुंचा था जो अब जा चुका है. अगर ऐसा ही चलता रहा, तो इससे बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा और इससे हमें भी तनाव होगा. इसको बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत है अगर हम गंभीरता से नहीं लेंगे और अगर किसी दिन कोई घटना हो जाती है तो उसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी.

सरकार को उठाना चाहिए सख्त कदम: एक अन्य अभिभावक ने बताया कि स्कूल स्टाफ ने हमें बताया कि आज स्कूल बंद है. मुझे स्कूल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई, बम की धमकियां मिल रही हैं. सरकार को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, पता लगाना चाहिए कि ईमेल कहां से आ रहे हैं, स्रोत का पता लगाना चाहिए और मामले को बंद करना चाहिए. यह धमकी आज आई है और कुछ दिनों में यह फिर से हो सकती है. एक और अभिभावक ने कहा कि यह बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है. यह अभिभावकों, बच्चों और इससे जुड़े सभी लोगों के लिए बहुत परेशान करने वाला मुद्दा है. सरकार को सीधे तौर पर इस बात का पता लगाना चाहिए कि स्कूलों को बार-बार ये धमकियां क्यों भेजी जा रही हैं.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.