ETV Bharat / state

ढालपुर में टला बड़ा हादसा, मैदान में रखी लोहे की पाइप पर लैंड हुआ पैराग्लाइडर - कुल्लू ढालपुर मैदान

Paraglider Lands on Iron Pipe in Dhalpur Ground: जिला कुल्लू के ढालपुर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जब हवा में उड़ते हुए एक पैराग्लाइड अचानक अनियंत्रित हो गया, जहां पर गणतंत्र दिवस की सजावट के लिए लोहे की पाइपें रखी हुई थी. हालांकि पैराग्लाइड सुरक्षित है, लेकिन इस दौरान कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.

Paraglider Lands on Iron Pipe in Dhalpur Ground
Paraglider Lands on Iron Pipe in Dhalpur Ground
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 10:48 AM IST

Updated : Jan 25, 2024, 1:50 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के ढालपुर में इन दिनों पैराग्लाइडर हवा में उड़ते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें पर्यटक भी काफी मस्ती कर रहे हैं, लेकिन बहुत बार एडवेंचर गेम्स के दौरान हादसे भी हो जाते हैं. जिसमे काफी नुकसान झेलना पड़ता है. ऐसे में बीती शाम के समय ढालपुर की पैराग्लाइडिंग साइट पर एक बड़ा हादसा होते होते बचा है.

मिली जानकारी के अनुसार एक पैराग्लाइडिंग पायलट हवा में अपना नियंत्रण खो बैठा और पैराग्लाइडर को लैंड करवाते वक्त गणतंत्र दिवस के लिए सजाए जा रहे मंच के पास रखी पाइपों के ऊपर जा गिरा. हालांकि गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया. इस दौरान कुल्लू पुलिस के जवान भी 26 जनवरी की परेड की रिहर्सल के दौरान वहां मौजूद थे.

Paraglider Lands on Iron Pipe in Dhalpur Ground
ढालपुर मैदान में लोहे की पाइपों पर लैंड हुआ पैराग्लाइड

हालांकि जहां पर पैराग्लाइडर लैंड हुआ वह जगह लैंडिंग के लिए नहीं है, क्योंकि पैराग्लाइडर की ढालपुर में लैंडिंग के लिए हरे और लाल रंग के मेट बिछाए हुए हैं. जिसे देख कर पायलट अपनी उड़ान को उतरता है, लेकिन जहां पैराग्लाइडर लैंड हुआ वह जगह इससे 100 मीटर दूर है. वहीं पाइपों के ऊपर लैंड होते वक्त पैराग्लाइडर पायलट अपना संतुलन को बैठा था.

Paraglider Lands on Iron Pipe in Dhalpur Ground
ढालपुर मैदान में पुलिसकर्मियों की रिहर्सल

स्थानीय दुकानदार संजय शर्मा और दीपक ठाकुर ने बताया कि वह लोग ढालपुर मैदान में गणतंत्र दिवस के लिए की जा रही परेड की रिहर्सल देखने के लिए गए हुए थे, लेकिन इन दौरान अचानक एक पैराग्लाइड अपना संतुलन खो बैठा और अचानक लोहे की पाइपों को उपर लैंड कर गया. इस दौरान हवा भी काफी चल रही थी. गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और पैराग्लाइड बिल्कुल सुरक्षित है.

ये भी पढ़ें: माइनस तापमान में भी कम नहीं हुआ रिवर राफ्टिंग का रोमांच, कुल्लू बना एडवेंचर टूरिज्म हब

कुल्लू: जिला कुल्लू के ढालपुर में इन दिनों पैराग्लाइडर हवा में उड़ते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें पर्यटक भी काफी मस्ती कर रहे हैं, लेकिन बहुत बार एडवेंचर गेम्स के दौरान हादसे भी हो जाते हैं. जिसमे काफी नुकसान झेलना पड़ता है. ऐसे में बीती शाम के समय ढालपुर की पैराग्लाइडिंग साइट पर एक बड़ा हादसा होते होते बचा है.

मिली जानकारी के अनुसार एक पैराग्लाइडिंग पायलट हवा में अपना नियंत्रण खो बैठा और पैराग्लाइडर को लैंड करवाते वक्त गणतंत्र दिवस के लिए सजाए जा रहे मंच के पास रखी पाइपों के ऊपर जा गिरा. हालांकि गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया. इस दौरान कुल्लू पुलिस के जवान भी 26 जनवरी की परेड की रिहर्सल के दौरान वहां मौजूद थे.

Paraglider Lands on Iron Pipe in Dhalpur Ground
ढालपुर मैदान में लोहे की पाइपों पर लैंड हुआ पैराग्लाइड

हालांकि जहां पर पैराग्लाइडर लैंड हुआ वह जगह लैंडिंग के लिए नहीं है, क्योंकि पैराग्लाइडर की ढालपुर में लैंडिंग के लिए हरे और लाल रंग के मेट बिछाए हुए हैं. जिसे देख कर पायलट अपनी उड़ान को उतरता है, लेकिन जहां पैराग्लाइडर लैंड हुआ वह जगह इससे 100 मीटर दूर है. वहीं पाइपों के ऊपर लैंड होते वक्त पैराग्लाइडर पायलट अपना संतुलन को बैठा था.

Paraglider Lands on Iron Pipe in Dhalpur Ground
ढालपुर मैदान में पुलिसकर्मियों की रिहर्सल

स्थानीय दुकानदार संजय शर्मा और दीपक ठाकुर ने बताया कि वह लोग ढालपुर मैदान में गणतंत्र दिवस के लिए की जा रही परेड की रिहर्सल देखने के लिए गए हुए थे, लेकिन इन दौरान अचानक एक पैराग्लाइड अपना संतुलन खो बैठा और अचानक लोहे की पाइपों को उपर लैंड कर गया. इस दौरान हवा भी काफी चल रही थी. गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और पैराग्लाइड बिल्कुल सुरक्षित है.

ये भी पढ़ें: माइनस तापमान में भी कम नहीं हुआ रिवर राफ्टिंग का रोमांच, कुल्लू बना एडवेंचर टूरिज्म हब

Last Updated : Jan 25, 2024, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.