पूर्णियाः बिहार महागठबंधन में पूर्णिया लोकसभा सीट हॉट सीट बन गई है. एक ओर हाल में जदयू से राजद में शामिल होने वाली बीमा भारती की नजर पूर्णिया लोकसभा सीट पर है तो दूसरी ओर हाल में ही अपनी जाप पार्टी को कांग्रेस में विलय करने वाले पप्पू यादव पूरा जोर लगाए हुए हैं.
पहली बार पूर्णिया पहुंचे पप्पू यादवः कांग्रेस में शामिल होने के बाद पप्पू यादव मंगलवार को पहली बार पूर्णिया पहुंचे. उन्होंने पूर्णिया में दुकानदारों से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया. इस दौरान मीडिया ने उनसे लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल किया तो उन्होंने एक ही बात कही कि चुनाव लड़ूंगा तो पूर्णिया से वरना नहीं लरूंगा. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि पूर्णिया उनकी मां है और वे अपने मां के पास आ गए हैं.
"होली में लोग घर में अपने मां के पास रहते हैं. मैं अपनी मां के पास आ गया हूं. मैं अपने खून के पास आ गया. मैं अपने भगवान के पास हूं. मैंने पहले ही कह दिया है चुनाव लड़ूंगा तो पूर्णिया से नहीं तो कहीं से से नहीं लड़ूंगा." -पप्पू यादव, कांग्रेस नेता
पप्पू यादव के समर्थन में लगे नारेः मंगलवार को जब पप्पू यादव पूर्णिया पहुंचे तो इस दौरान समर्थकों की भीड़ लग गई. पूर्णिया के मुख्य बाजार भट्ठा बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. युवाओं ने पप्पू यादव का भव्य स्वागत किया. इस दौरान 'पूर्णिया का नेता कैसा हो पप्पू यादव जैसा हो, पूर्णिया का सांसद कैसा हो पप्पू यादव जैसा हो' का समर्थक नारे लगाते दिखे.
'पूर्णिया से चुनाव लड़ूंगा': बता दें कि 23 मार्च को जदयू विधायक बीमा भारती ने पार्टी के विभिन्न पदों से इस्तीफा दे दिया था. इसके ठीक बाद उन्होंने राजद की सदस्यता ले ली. चर्चा है कि बीमा भारती पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती है. इधर, पप्पू यादव अपनी पार्टी को कांग्रेस में विलय करने से पहले लालू यादव से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि वे पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे.
पप्पू यादव या बीमा भारती?: जैसे ही बीमा भारती को लेकर खबर आयी इसके तुरंत बाद पप्पू यादव ने X पर ट्वीट करते हुए कहते हैं कि मर जाएंगे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे. दुनिया छोड़ देंगे पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे. इसके बाद पूर्णिया लोकसभा हॉट सीट बन गई है. अब देखना है कि इस सीट को लेकर महागठबंधन में क्या फैसला होता है.
यह भी पढ़ेंः
- लोकसभा चुनाव से पहले JAP का कांग्रेस में विलय, पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे पप्पू यादव
- कोसी इलाके के दो बाहुबली नेता फिर आमने-सामने, गठबंधन के सहारे 'राजनीतिक संजीवनी' की उम्मीद - bihar bahubali leader
- 'मर जाएंगे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे, दुनिया छोड़ देंगे, पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे', बीमा भारती के RJD में शामिल होने पर पप्पू यादव - Pappu Yadav
- 'पूर्णिया सीट नहीं छोड़ेंगे' RJD की दावेदारी के बाद पप्पू बढ़ाएंगे टेंशन, आखिर क्या करेंगे लालू? - PURNEA LOKSABHA SEAT
- 'कांग्रेस में शामिल होते ही मेरी Y सिक्योरिटी हटा ली गई', बोले पप्पू यादव- 'बीजेपी जदयू को भारी पड़ेगा' - Pappu Yadav security
- पूर्णिया से चुनाव लड़ने के बयान पर बदले पप्पू यादव के सुर, बोले- 'लालू यादव का आशीर्वाद प्राप्त है' - purnea Lok Sabha seat