पटना: बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को होली के मौके पर छुट्टी नहीं दी गई है. शिक्षा विभाग के इस फैसले के खिलाफ शिक्षकों में रोष देखा जा रहा है. शिक्षक संघ का कहना है कि होली में शिक्षकों को स्कूल बुलाने के कारण उनके परिवारों को भी खासा परेशानी हो रही है. वहीं घर से तो शिक्षक साफ-सुथरे कपड़े पहन कर निकले लेकिन स्कूल पहुंचते पहुंचते उनके कपड़ों की हालत खराब हो गई. रंग के साथ ही कीचड़ से शिक्षक सराबोर दिखे. वहीं इसको लेकर कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने भी हमला किया है.
'शिक्षकों पर जुल्म!'- पप्पू यादव: सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए पप्पू यादव ने लिखा है कि होली की बधाई! गिरिराज जी बिहार में पाकिस्तान के बिरयानी फ्रेंड बीजेपी का शासन है. इसलिए स्कूल में होली पर छुट्टी ख़त्म हो गया. कांग्रेस गठबंधन सरकार में गजवा हिंद का शासन बिहार में होने का दावा करते थे, अब क्या RSS का आका ISIS या, तालिबान की हुकूमत है? बोलती बंद क्यों है? शिक्षकों पर जुल्म!
शिक्षकों को होली में नहीं दी गई छुट्टी: बता दें कि 25 और 26 मार्च को बिहार में दो दिन होली मनाई जा रही है. देश में अधिकांश स्थानों पर होली 26 मार्च को मनाई जा रही है. 26 मार्च को सरकारी छुट्टी है. लेकिन शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का स्पष्ट निर्देश था कि 25 मार्च होली के दिन विद्यालयों में विशेष निरीक्षण होगा और जो भी शिक्षक नहीं आएंगे उनका एक दिन का वेतन काटा जाएगा और अगले दिन का भी काटने की तैयारी कर ली गई है. ऐसे में शिक्षक स्कूल पहुंचे, कई लोगों ने शिक्षकों पर रंग भी फेंका और कुछ ने कीचड़ भी डाले.
ये भी पढ़ें:
राज्य के विद्यालयों में 25 मार्च से होने वाली परीक्षा टली, केके पाठक ने होली को लेकर बदला टाइम टेबल