चित्तौड़गढ़. बस्सी वन्यजीव अभयारण्य में शनिवार रात पैंथर विचरण करते देखा गया. इस दौरान वनकर्मी ने अपने फोन में पैंथर का वीडियो शूट कर लिया. बाद में पैंथर वाटर होल की ओर निकल गया. सेंचुरी में एक दर्जन से अधिक पैंथर बताए गए हैं. गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगल क्षेत्र में पानी की किल्लत बढ़ जाती है. ऐसे में संभवतः पानी की तलाश में ही पैंथर मेघपुरा ट्रैक की ओर आया था.
गश्त के दौरान दिखा पैंथर : रेंजर भगवती लाल त्रिपाठी के अनुसार सेंचुरी में काफी संख्या में पैंथर हैं, लेकिन कभी कभार ही नजर आते हैं. शनिवार रात वन कर्मी कन्हैयालाल बैरागी मेघपुरा ट्रैक पर गश्त कर रहे थे. देर रात अचानक वन्य जीव इधर से उधर भागने लगे. इस दौरान उन्हें पैंथर दिखाई दिया. धीरे-धीरे पैंथर मेघपुरा ट्रैक की ओर बढ़ा तो उन्होंने अपनी जगह बदल ली और सुरक्षित जगह पर चले गए.
इसे भी पढ़ें : फतेहसागर झील किनारे दीवार पर फिर दिखा पैंथर
इसे भी पढ़ें : सरिस्का में पर्यटकों के सामने पैंथर ने किया लंगूर का शिकार, देखें Video
10 मिनट के बाद वाटर टैंक की तरफ चला गया पैंथर : ट्रैक की ओर पैंथर करीब 10 मिनट तक बैठा रहा. इस दौरान उसकी गतिविधियां बिल्कुल सामान्य रहीं. लगभग 10 मिनट तक पैंथर वनकर्मी बैरागी को निहारता रहा. इस दौरान उसने पैंथर की वीडियो भी फोन से बना ली. करीब 10 मिनट तक शांति से बैठे रहने के बाद पैंथर तिखली वाटर टैंक की ओर निकल गया, जहां उसने पानी पिया और जंगल की ओर चला गया.