ETV Bharat / state

धौलपुर के एक गांव में घुसा पैंथर, हमले में दो लोग घायल, सवाईमाधोपुर से आई टीम ने किया रेस्क्यू - Panther entered in Dholpur village

मनिया थाना क्षेत्र के मांगरोल गांव में पैंथर गांव में छुपा रहा. पैंथर मंगलवार दोपहर को गांव में धुसा. बुधवार को वन विभाग की सवाईमाधोपुर से आई टीम ने 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे रेस्क्यू किया.

Panther entered a village in Dholpur, two people injured in the attack, a team from Sawai Madhopur did the rescue.
धौलपुर के एक गांव में घुसा पैंथर, हमले में दो लोग घायल, सवाईमाधोपुर से आई टीम ने किया रेस्क्यू
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 3, 2024, 3:26 PM IST

धौलपुर. धौलपुर जिले के मांगरोल गांव में पैंथर ने दो दिन तक दहशत मचाए रखी. पैंथर ने दो युवकों पर हमला कर दिया और एक मकान में छुप कर बैठ गया. वनविभाग की टीम उसकी रात भर रखवाली करती रही. अगले दिन बुधवार को सवाईमाधोपुर से आई विभाग की टीम ने उसको रेस्क्यू किया.

वन पालक गोपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर को मांगरोल गांव में एक किसान के पशुबाड़े में पैंथर घुस गया था. चारा लेने के लिए पशुबाड़े में एक महिला घुसी थी, जिस पर पैंथर ने हमला करने का प्रयास किया. पैंथर बाड़े से निकलकर गांव की आबादी में आ गया. घनी आबादी में मौजूद लोगों की भीड़ में शंकर नाम के व्यक्ति पर पैंथर ने हमला कर दिया. शंकर ने पैंथर को पीछे धकेल दिया. इसके बाद दिवाकर नामक युवक पर भी हमला करने का प्रयास किया. उसके मामूली चोटे आई, जबकि शंकर का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. इधर, पैंथर एक मकान में घुस गया. इसके बाद घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग एवं पुलिस को दी.

पढ़ें: फसल काटकर घर लौट रही महिला को बाइक ने मारी टक्कर, मौत

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से पैंथर को रेस्क्यू करने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू नहीं हो सका. ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सवाई माधोपुर से रेस्क्यू एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया. सवाई माधोपुर से पहुंची टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार को दीवार को तोड़कर पैंथर को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया. पैंथर का स्वास्थ्य परीक्षण कर जंगलों में सुरक्षित छोड़ा जाएगा. वनपाल ने बताया कि सवाई माधोपुर से पहुंची स्पेशल टीम ने पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर लिया है. धौलपुर स्थानीय वन विभाग की टीम रात भर जाकर रखवाली करती रही थी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी, अब रेस्क्यू करने के बाद पैंथर का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा, इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

धौलपुर. धौलपुर जिले के मांगरोल गांव में पैंथर ने दो दिन तक दहशत मचाए रखी. पैंथर ने दो युवकों पर हमला कर दिया और एक मकान में छुप कर बैठ गया. वनविभाग की टीम उसकी रात भर रखवाली करती रही. अगले दिन बुधवार को सवाईमाधोपुर से आई विभाग की टीम ने उसको रेस्क्यू किया.

वन पालक गोपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर को मांगरोल गांव में एक किसान के पशुबाड़े में पैंथर घुस गया था. चारा लेने के लिए पशुबाड़े में एक महिला घुसी थी, जिस पर पैंथर ने हमला करने का प्रयास किया. पैंथर बाड़े से निकलकर गांव की आबादी में आ गया. घनी आबादी में मौजूद लोगों की भीड़ में शंकर नाम के व्यक्ति पर पैंथर ने हमला कर दिया. शंकर ने पैंथर को पीछे धकेल दिया. इसके बाद दिवाकर नामक युवक पर भी हमला करने का प्रयास किया. उसके मामूली चोटे आई, जबकि शंकर का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. इधर, पैंथर एक मकान में घुस गया. इसके बाद घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग एवं पुलिस को दी.

पढ़ें: फसल काटकर घर लौट रही महिला को बाइक ने मारी टक्कर, मौत

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से पैंथर को रेस्क्यू करने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू नहीं हो सका. ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सवाई माधोपुर से रेस्क्यू एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया. सवाई माधोपुर से पहुंची टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार को दीवार को तोड़कर पैंथर को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया. पैंथर का स्वास्थ्य परीक्षण कर जंगलों में सुरक्षित छोड़ा जाएगा. वनपाल ने बताया कि सवाई माधोपुर से पहुंची स्पेशल टीम ने पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर लिया है. धौलपुर स्थानीय वन विभाग की टीम रात भर जाकर रखवाली करती रही थी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी, अब रेस्क्यू करने के बाद पैंथर का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा, इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.