अलवर. क्षेत्र के बानसूर में पैंथर ने एक किसान पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. किसान अपनी भैंस ढूंढने के लिए जंगल में गया था. उसी दौरान पैंथर ने उसपर हमला कर दिया. किसान का शव लकड़ी की पहाड़ी के पास छत विक्षत अवस्था में मिला.
शव की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तथा बानसूर थाना अधिकारी अरुण सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने मुआवजा नहीं मिलने तक शव उठाने से इनकार कर दिया. बानसूर थाना अधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े हैं तो प्रशासन मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहा है.
पढ़ें: सोमलपुर के जंगल में पैंथरों में संघर्ष, एक की गई जान
बता दें कि बानसूर क्षेत्र सरिस्का के पास होने से जंगली जानवर अपना ठिकाना छोड़कर ग्रामीण क्षेत्र में आ रहे हैं. भूखे होने के कारण वे इंसानों पर हमलाकर उन्हें अपना शिकार बना रहे हैं. कुछ दिन पहले भी एक भालू सरिस्का से खैरथल की सीमा में आ गया था. बाद में वन विभाग की टीम ने भालू का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा था. फरवरी में एक बाघ सरिस्का से अलवर, खैरथल, भिवाड़ी, बावल और रिवाड़ी पहुंच गया था, धूम फिरकर 15 दिन बाद वापस सरिस्का पहुंचा. तब जाकर वन विभाग और प्रशासन ने राहत की सांस ली थी. इस दौरान बाघ ने एक किसान पर हमला कर घायल कर दिया था.