ETV Bharat / state

पन्ना में अनियंत्रित कार कपड़े की दुकान में जा घुसी, पहले बाइक को उड़ाया, शराब के नशे में था कार चालक - Uncontrolled car rams into shop - UNCONTROLLED CAR RAMS INTO SHOP

पन्ना जिले के गांधी चौराहे पर स्थित एक कपड़े की दुकान में एक अनियंत्रित कार बाइक को टक्कर मारकर घुस गई. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को अभिरक्षा में लिया. लोगों ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में था इसलिए यह हादसा हुआ है.

UNCONTROLLED CAR RAMS INTO SHOP
पन्ना में अनियंत्रित कार ने एक दुकान में मचाई तबाही
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 10:07 AM IST

पन्ना। शहर के गांधी चौराहे पर स्थित यशवंत गारमेंट रेडीमेड कपड़े की दुकान में उस वक्त हडकंप मच गया जब एक कार अचानक दुकान में घुस गई. अनियंत्रित कार क्रमांक MP 15 CB 6528 सीधे दुकान के कांच तोड़कर अंदर घुस गई. दुकान बड़ी होने के कारण दुकान मालिक दूसरी ओर बैठे थे नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो जाता. कार दुकान में लगे एल्यूमीनियम कांच सेट को तोड़ती हुई अंदर जा घुसी. जिससे दुकान में रखे काउंटर एवं कपड़े अस्त-व्यस्त हो गए.

बाइक को कुचलकर दुकान में घुसी कार

दुकान मालिक ने बताया कि वह दुकान के दूसरी ओर बैठे हुए थे और अचानक तेज रफ्तार कार दुकान के अंदर आ घुसी. जिससे वह हक्के-बक्के रह गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर कार कचहरी चौराहे से गांधी चौक की तरफ आ रही थी, कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 30 फीट अंदर दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को कुचलती हुई जा घुसी. जिससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई. गनीमत यह रही कि सामने वहां कोई व्यक्ति नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. कार चालक ने भाग कर दूसरी दुकान में शरण ली.

ये भी पढ़ें:

चमत्कारिक जल, जिसे पीने से दूर हो जाते हैं कई रोग, भीषण गर्मी के बावजूद गोमुख से बहती है धारा

पन्ना के हीरे की खदानों में पुराकालीन बृहस्पति कुंड, ASI बताएगा किस युग में और कैसे बना रहस्यमयी कुंड

दुर्घटना के बाद दुकान के सामने वाहनों का जाम लग गया. लोग हादसे को देखकर अचंभित रह गए. पन्ना कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और जाम को खुलवाया. इसके बाद दूसरी दुकान में छिपे कार चालक को पुलिस के द्वारा अभिरक्षा में लिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कार चालक शराब के नशे में था. कार के सामने अचानक किसी के गुजरने से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर में चालक का पैर रख गया और कार अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी.

पन्ना। शहर के गांधी चौराहे पर स्थित यशवंत गारमेंट रेडीमेड कपड़े की दुकान में उस वक्त हडकंप मच गया जब एक कार अचानक दुकान में घुस गई. अनियंत्रित कार क्रमांक MP 15 CB 6528 सीधे दुकान के कांच तोड़कर अंदर घुस गई. दुकान बड़ी होने के कारण दुकान मालिक दूसरी ओर बैठे थे नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो जाता. कार दुकान में लगे एल्यूमीनियम कांच सेट को तोड़ती हुई अंदर जा घुसी. जिससे दुकान में रखे काउंटर एवं कपड़े अस्त-व्यस्त हो गए.

बाइक को कुचलकर दुकान में घुसी कार

दुकान मालिक ने बताया कि वह दुकान के दूसरी ओर बैठे हुए थे और अचानक तेज रफ्तार कार दुकान के अंदर आ घुसी. जिससे वह हक्के-बक्के रह गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर कार कचहरी चौराहे से गांधी चौक की तरफ आ रही थी, कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 30 फीट अंदर दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को कुचलती हुई जा घुसी. जिससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई. गनीमत यह रही कि सामने वहां कोई व्यक्ति नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. कार चालक ने भाग कर दूसरी दुकान में शरण ली.

ये भी पढ़ें:

चमत्कारिक जल, जिसे पीने से दूर हो जाते हैं कई रोग, भीषण गर्मी के बावजूद गोमुख से बहती है धारा

पन्ना के हीरे की खदानों में पुराकालीन बृहस्पति कुंड, ASI बताएगा किस युग में और कैसे बना रहस्यमयी कुंड

दुर्घटना के बाद दुकान के सामने वाहनों का जाम लग गया. लोग हादसे को देखकर अचंभित रह गए. पन्ना कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और जाम को खुलवाया. इसके बाद दूसरी दुकान में छिपे कार चालक को पुलिस के द्वारा अभिरक्षा में लिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कार चालक शराब के नशे में था. कार के सामने अचानक किसी के गुजरने से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर में चालक का पैर रख गया और कार अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.