पन्ना. पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna tiger reserve) से वयस्क बाघों की मस्ती का रोमांचित करने वाला नजारा सामने आया है. वायरल वीडियो में दो बाघ अटखेलियां करते नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि वयस्क हो चुके ये दोनों बाघ यहां की मशहूर बाघिन पी-151 (Tigress P-151) के बच्चे हैं. वीडियो में दोनों बाघ एक दूसरे पर झपटते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
पर्यटकों ने बनाया वीडियो
पन्ना टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी करने आए पर्यटकों की खुशी का ठिकाना न रहा जब मशहूर बाघिन पी-151 (Tigress P-151) के बच्चे उन्हें इतने करीब नजर आए. इस रोमांचित करने वाले दृश्य को पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद करना शुरू कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है. बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व, बांधवगढ़ (Bandhavgarh national park) और कान्हा नेशनल पार्क (Kanha national park) से अक्सर टाइगर्स के ऐसे रोमांचक वीडियो सामने आते हैं.
Read more - |
जब एकसाथ नजर आए थे 5 टाइगर
पिछले दिनों पन्ना नेशनल पार्क से एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक साथ पांच टाइगर नजर आ रहे थे. पर्यटकों को जब एक साथ पांच टाइगर दिखे तो उन्होंने यह शानदार और रोमांचित करने वाला नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया. बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व में छोटे-बड़े मिलाकर कुल 80 से ज्यादा टाइगर्स मौजूद हैं. वहीं पर्यटकों को पी-151 कई बार नजर आती है. बाघिन पी-151 पन्ना की रानी कहे जाने वाली बाघिन टी-1 की बेटी है.