ETV Bharat / state

टाइगर रिजर्व में दिखे 9 बाघ, खुशी से झूम उठे टूरिस्ट, बोले- पन्ना नहीं देखा तो क्या देखा - Panna tiger reserve seen 9 tigre

मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में 11 मई को टाइगर डे मनाया गया. इस कार्यक्रम में देश-विदेश के सैलानियों की भारी भीड़ टाइगरों को देखने के लिए उमड़ी थी. टाइगरों को देखने के बाद कुछ सैलानियों की खुशी देखने लायक थी. सैलानियों ने अपने अनुभव साझा किए.

TOURISTS WILDLIFE SAFARI IN PANNA
पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों सफाई का उठाया लुफ्त (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 4:48 PM IST

पन्ना में पर्यटकों को अलग अलग दिखे 9 टाइगर (ETV Bharat)

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व की मंडला गेट पर 11 मई को देश दुनिया के पर्यटक पहुंचे थे. उन्होंने टाइगर रिजर्व की सफारी का आनंद लिया. उनका कहना था कि टाइगर, भालू वल्चर एवं विभिन्न प्रकार की जैव विविधता देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था.

भारी संख्या में पहुंचे पर्यटक

पन्ना टाइगर रिजर्व में इन दिनों अत्यधिक बाघ देखने को मिल रहे हैं. 11 जून को टाइगर रिजर्व में करीब 09 बाघ दिखाई दिये. जिसको देखने के बाद पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बड़ी संख्या में देसी और विदेशी सैलानी पहुंचे थे. सुबह से ही पर्यटकों की लाइन लग गई थी.

बाघ अटखेलियां करते दिखे

पन्ना टाइगर रिजर्व सहित पूरे बुंदेलखंड में वर्ष 2009 में बाघ पूरी तरह से खत्म हो गए थे. पेंच टाइगर रिजर्व से लाकर बाघों को यहां बसाया गया था. देश का यह पहला टाइगर लोकेशन सफल रहा. अब यहां बाघ खूब अटखेलियां करते नजर आते रहते हैं. पन्ना में लगातार भीषण गर्मी के बावजूद पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. टूरिस्टों ने कहा कि 'यदि पन्ना नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा.' मुंबई से आई कनाडा में रहकर पढ़ाई कर रही सिया बोली कि डर लग रहा था पर हर सफारी में हमें टाइगर दिखाई दिए हैं. टाइगर देख हम बहुत खुश हैं.'

यहां पढ़ें...

कान्हा नेशनल पार्क में पानी में बच्चों के साथ मस्ती करते दिखा बाघ, देखें पूरा वीडियो

मां की मौत के बाद बिछड़े दो नन्हे शावक पहुंचे वन विहार, रंग लाई 80 से ज्यादा कर्मचारियों की मेहनत

पर्यटकों ने साझा किया अनुभव

टूरिस्ट अविरज सेठे मुंबई में रहते हैं. उन्होंने बताया कि 'पूरा परिवार अध्यापन के कार्य से जुड़ा है. शिक्षा देते-देते कब वाइल्ड लाइफ के मास्टर बन गए, उन्हें समझ ही नहीं आया. अब वह प्रत्येक वर्ष पन्ना आते हैं और टाइगर देख झूम उठते हैं. उन्होंने कहा कि पन्ना में टाइगर के अलावा भी बहुत कुछ देखने को मिलता है. यहां की जैव विविधता और वल्चर फेमस है.'

पन्ना में पर्यटकों को अलग अलग दिखे 9 टाइगर (ETV Bharat)

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व की मंडला गेट पर 11 मई को देश दुनिया के पर्यटक पहुंचे थे. उन्होंने टाइगर रिजर्व की सफारी का आनंद लिया. उनका कहना था कि टाइगर, भालू वल्चर एवं विभिन्न प्रकार की जैव विविधता देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था.

भारी संख्या में पहुंचे पर्यटक

पन्ना टाइगर रिजर्व में इन दिनों अत्यधिक बाघ देखने को मिल रहे हैं. 11 जून को टाइगर रिजर्व में करीब 09 बाघ दिखाई दिये. जिसको देखने के बाद पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बड़ी संख्या में देसी और विदेशी सैलानी पहुंचे थे. सुबह से ही पर्यटकों की लाइन लग गई थी.

बाघ अटखेलियां करते दिखे

पन्ना टाइगर रिजर्व सहित पूरे बुंदेलखंड में वर्ष 2009 में बाघ पूरी तरह से खत्म हो गए थे. पेंच टाइगर रिजर्व से लाकर बाघों को यहां बसाया गया था. देश का यह पहला टाइगर लोकेशन सफल रहा. अब यहां बाघ खूब अटखेलियां करते नजर आते रहते हैं. पन्ना में लगातार भीषण गर्मी के बावजूद पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. टूरिस्टों ने कहा कि 'यदि पन्ना नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा.' मुंबई से आई कनाडा में रहकर पढ़ाई कर रही सिया बोली कि डर लग रहा था पर हर सफारी में हमें टाइगर दिखाई दिए हैं. टाइगर देख हम बहुत खुश हैं.'

यहां पढ़ें...

कान्हा नेशनल पार्क में पानी में बच्चों के साथ मस्ती करते दिखा बाघ, देखें पूरा वीडियो

मां की मौत के बाद बिछड़े दो नन्हे शावक पहुंचे वन विहार, रंग लाई 80 से ज्यादा कर्मचारियों की मेहनत

पर्यटकों ने साझा किया अनुभव

टूरिस्ट अविरज सेठे मुंबई में रहते हैं. उन्होंने बताया कि 'पूरा परिवार अध्यापन के कार्य से जुड़ा है. शिक्षा देते-देते कब वाइल्ड लाइफ के मास्टर बन गए, उन्हें समझ ही नहीं आया. अब वह प्रत्येक वर्ष पन्ना आते हैं और टाइगर देख झूम उठते हैं. उन्होंने कहा कि पन्ना में टाइगर के अलावा भी बहुत कुछ देखने को मिलता है. यहां की जैव विविधता और वल्चर फेमस है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.