पन्ना। विश्व जैव विविधता दिवस के मौके पर पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा क्विज प्रतियोगिता एवं सफाई अभियान चलाया गया. पन्ना टाइगर रिजर्व से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 मनोर पांडव फल तक सफाई अभियान चलाया गया. अमझीरिया टेक से अकोला तक रोड के दोनों ओर सफाई अभियान जोर शोर से चलाया गया. इस मौक पर कई सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया. आसपास के ग्रामीणों ने भी सफाई अभियान में भाग लिया.
कई संगठनों ने उत्साह से भाग लिया
कार्यक्रम का शुभारंभ मनोर तिगेला से किया गया. समापन समारोह कर्णावती परिषद में संपन्न किया गया. सफाई अभियान में एनएमडीसी, नगर पालिका परिषद पन्ना, पन्ना टाइगर रिजर्व रिसोर्ट कैन, व्यू लॉज, पगडंडी सफारी, साहस स्वयंसेवी संस्था, लास्ट वाइल्डनरेशन, फाउंडेशन, होटल ताज सफारी, तेंदुलीफ, होटल नाहरबाघ,जिप्सी ऑनर्स एवं गाइडों की महत्वपूर्ण सहभागिता रही. बच्चों की क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. जिसमें प्रतियोगिता के बाद बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
ये खबरें भी पढ़ें... गिद्धों को फिर भायी बुंदेलखंड की आबोहवा, पिछले साल के मुकाबले संख्या में जबरदस्त इजाफा पन्ना टाइगर रिजर्व गिद्धों की संख्या में एक बार फिर नंबर वन, इस बार भी संख्या में हुआ इजाफा |
टाइगर रिजर्व में गिद्ध की कई प्रजातियां
कार्यक्रम में क्षेत्र संचालक, उपसंचालक, सहायक संचालक पन्ना एवं मडला परिक्षेत्र अधिकारी, वन कर्मचारी सुरक्षा श्रमिक एवं फायर वाचर सम्मिलित रहे.बता दें कि विश्व जैव विविधता दिवस की सभी विविधताएं पन्ना टाइगर रिजर्व में पाई जाती हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व की जैव विविधताएं के कारण ही यहां पर गिद्ध की अनेक प्रजातियां पाई जाती हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व में 4 डिग्री से लेकर 42 डिग्री तक का तापमान रहता है. जैव विविधताओं के कारण पन्ना टाइगर रिजर्व में अनेक दुर्लभ वन्य प्राणी पाए जाते हैं.