पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में बड़ा हादसा हो गया है. जहां एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के करीब 12 छात्र 6 मोटरसाइकिल से बृहस्पति कुंड वाटर फाल पहुंचे. इसके बाद यह लोग वाटरफॉल के नीचे उतरकर पानी का लुफ्त उठा रहे थे. इसी दौरान एक छात्र की वाटरफॉल में डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दोस्त को बचाने के चक्कर में डूबा छात्र
पन्ना जिला प्रशासन के द्वारा लोगों को बृहस्पति कुंड वाटरफॉल के नीचे ना जाने के लिए बार-बार मना किया जाता है. इसके बावजूद वाटरफॉल के नीचे कई पर्यटक चले जाते हैं. इसी वजह से कई बार हादसे भी होते हैं. इसी तरह का एक और मामला सामने आया है. जहां एमबीबीएस के छात्र उत्कृष्ट तिवारी की डूबने से मौत हो गई है. मृतक उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार, सोमवार को करीब 6 मोटरसाइकिल से 12 छात्र उत्तर प्रदेश के कालिंजर से होते हुए बृहस्पति कुंड जल प्रपात पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने अपनी बाइकों को वाटरफॉल के ऊपर खड़ी करते हुए दुर्गम रास्ते से नीचे उतर गए और नीचे पानी का लुफ्त उठा रहे थे. इसी दौरान एक छात्र डूबने लगा. तभी दूसरे ने उसको बचाने की कोशिश की. वह तो बच गया, लेकिन बचाने वाला छात्र अपनी जान से हाथ धो बैठा और डूबते ही लापता हो गया.
ये भी पढ़ें: पन्ना के धवारी डैम में डूबने से 2 MBBS छात्रों की हुई मौत, जरा सी लापरवाही पड़ गई भारी बेतवा नदी में डूब रहा था शख्स, देवदूत बन पहुंचे SDRF जवान ने छलांग लगा मौत को दी मात |
एनडीआरएफ टीम ने खोजा छात्र का शव
सभी छात्र घबरा गए और उन्होंने पहाड़ी खेड़ा चौकी को सूचना दी. तुरंत ही पहाड़ी खेड़ा चौकी प्रभारी प्रीतम सिंह घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे और होमगार्ड की एनडीआरएफ टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची एनडीआरएफ टीम ने डूबे हुए छात्र को ढूंढने की कोशिश की पर शव नहीं मिला. फिर रात होने के कारण रेस्क्यू बंद किया गया. इसके बाद मंगलवार सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया जब डूबे हुए छात्र का शव मिल पाया. शव को पोस्टमार्टम संबंधी कार्रवाई के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना पहुंचाया गया है.
प्लाटून कमांडर सत्यपाल जैन ने बताया कि ''बृहस्पति कुंड में एमबीबीएस के छात्र की डूबने की खबर मिलते ही होमगार्ड रेस्क्यू दल टीम प्रभारी सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में 7 सदस्यों को भेजा गया था. शाम के समय बॉडी नहीं मिली थी. इसके बाद दूसरे दिन सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया. जहां से छात्र का शव खोजा गया है.''