पन्ना: गुनौर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरी के मजरा चाका में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय के पास एक कुआं है. जो अब बरसात के पानी से लबालब हो गया है, लेकिन यह पूरी तरह से खुला है. बता दें कि इसी शासकीय प्राथमिक शाला की बिल्डिंग में एकीकृत रूप से आंगनबाड़ी का संचालन किया जाता है. ऐसे में खुले कुएं के कारण बच्चों के साथ कभी भी बड़ी घटना होने की आशंका बनी रहती है.
बच्चों की करनी पड़ती है पहरेदारी
प्राथमिक स्कूल और आंगनबाड़ी के पास खुले और पानी से लबालब कुएं के कारण बच्चों के आने जाने और खेलने के दौरान शिक्षकों को पहरेदारी करनी पड़ती है. बारिश के बाद कुंआ पूरी तरह से भर चुका है और उस पर किसी भी तरह का बाउंड्री वॉल या स्टॉप वॉल नहीं बनाया गया है. इसलिए बच्चों को कुएं की ओर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है, लेकिन इसके बावजूद घटना की आशंका बनी रहती है और बच्चों की पहरेदारी करनी पड़ती है.
ये भी पढ़ें: पन्ना केन नदी पुल पर हो गए बड़े-बड़े गड्ढे, वाहनों के आवागमन में परेशानी, हादसे की आशंका पन्ना में भारी बारिश से आमजन परेशान, लबालब हुए नदी नाले, जान जोखिम में डालकर सेल्फी ले रहे लोग |
लिखित आवेदन देकर की है शिकायत
इस मामले को लेकर ग्रामीण बताते हैं कि 'इस कुएं से बच्चों और शिक्षकों को काफी परेशानी होती है. शिक्षक क्लास के अंदर बच्चों को पढ़ाएं या बाहर बच्चों का निगरानी रखे. ये कुंआ किसी काम का नहीं है, इसलिए इसको बंद कर देना चाहिए.' वहीं, आंगनबाड़ी कर्मी सरस्वती प्रजापति ने बताया कि 'कुएं से काफी परेशानी हो रही है. हमेशा बच्चों पर नजर बनाए रखना पड़ता है. इसके लिए लिखित आवेदन जमा कर शिकायत भी की गई है.'