ETV Bharat / state

पन्ना में फिर एक कार में अचानक उठी आग की लपटें, 4 लोगों ने कूदकर बचाई जान - panna moving car caught fire

भीषण गर्मी के दौरान चलते वाहनों में अचानक आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं. पन्ना जिले के तमगढ़ गांव में चलती कार में अचानक आग लग गई. इसमें सवार 4 लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई.

panna moving car caught fire car
पन्ना में फिर एक कार में अचानक उठी आग की लपटें (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 15, 2024, 12:39 PM IST

पन्ना। पन्ना जिले के अमानगंज तहसील अंतर्गत ग्राम तमगढ़ के पास चलती कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. इससे पहले ही कार में सवार चार लोगों ने कूद कर जान बचा ली. आशंका है कि ये आग कार में शॉर्ट सर्किट से लगी. बता दें कि भीषण गर्मी के दौरान चलती कार में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. ग्राम तमगढ़ निवासी नीरज प्रताप सिंह बुंदेला की चलती कार में आग लगने की घटना घटी.

धुआं उठते ही कार से लगाई छलांग

कार में सवार नीरज प्रताप सिंह बुंदेला सहित उनके तीन साथियों ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई, जिसके कुछ देर में देखते ही देखते यह कार खाक हो गई. ये सभी लोग कार से ग्राम तमगढ़ से ग्राम कूड़न की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक कार के अंदर से धुआं उठने लगा. जब तक कार में सवार लोग कुछ समझ पाते आग की लपटें उठने लगी. सूझबूझ का परिचय देते हुए नीरज प्रताप ने गेट खोलकर बाहर छलांग लगा दी और अपने साथियों को भी बाहर निकाला.

ये खबरें भी पढ़ें...

बुरहानपुर में चलती कार में अचानक लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान, देखिए लाइव वीडियो

शिवपुरी में कार के सामने आ गई गाय, बचाने के चक्कर में पलटा वाहन, नीमच में चलती बस में भड़की आग

शाहनगर के पास 10 दिन पहले भी हुई थी घटना

कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई और देखते ही कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. इस दौरान आसपास के काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए. आग की लपटें देखकर कोई भी पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. कार में सवार चारों लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं. 10 दिन पूर्व शाहनगर के पास कार में आग लग गई थी, उसमें भी शॉर्ट सर्किट हो गया था.

पन्ना। पन्ना जिले के अमानगंज तहसील अंतर्गत ग्राम तमगढ़ के पास चलती कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. इससे पहले ही कार में सवार चार लोगों ने कूद कर जान बचा ली. आशंका है कि ये आग कार में शॉर्ट सर्किट से लगी. बता दें कि भीषण गर्मी के दौरान चलती कार में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. ग्राम तमगढ़ निवासी नीरज प्रताप सिंह बुंदेला की चलती कार में आग लगने की घटना घटी.

धुआं उठते ही कार से लगाई छलांग

कार में सवार नीरज प्रताप सिंह बुंदेला सहित उनके तीन साथियों ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई, जिसके कुछ देर में देखते ही देखते यह कार खाक हो गई. ये सभी लोग कार से ग्राम तमगढ़ से ग्राम कूड़न की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक कार के अंदर से धुआं उठने लगा. जब तक कार में सवार लोग कुछ समझ पाते आग की लपटें उठने लगी. सूझबूझ का परिचय देते हुए नीरज प्रताप ने गेट खोलकर बाहर छलांग लगा दी और अपने साथियों को भी बाहर निकाला.

ये खबरें भी पढ़ें...

बुरहानपुर में चलती कार में अचानक लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान, देखिए लाइव वीडियो

शिवपुरी में कार के सामने आ गई गाय, बचाने के चक्कर में पलटा वाहन, नीमच में चलती बस में भड़की आग

शाहनगर के पास 10 दिन पहले भी हुई थी घटना

कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई और देखते ही कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. इस दौरान आसपास के काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए. आग की लपटें देखकर कोई भी पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. कार में सवार चारों लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं. 10 दिन पूर्व शाहनगर के पास कार में आग लग गई थी, उसमें भी शॉर्ट सर्किट हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.