पन्ना: रत्नगर्भा की धरती पन्ना में एक बार फिर मजदूरों की किस्मत चमक उठी. यहां ग्राम पटी स्थित हीरे की उथली खदान में 17 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है. इस खदान को 5 लोगों ने मिलकर शुरू किया था. हीरा मिलने के बाद सभी की खुशी का ठिकाना न रहा और फिर हीरा लेकर कार्यालय में उसे जमा कराने पहुंच गए. हीरे की अनुमानित कीमत लाखों रु बताई जा रही है लेकिन इसकी वास्तविक कीमत नीलामी के बाद ही पता चल पाएगी.
जल्द नीलामी में रखा जाएगा हीरा
कृष्णकल्याणपुर पटी खदान में खुदाई के दौरान खेतिहर मजदूर प्रकाश कुशवाहा को 17 कैरेट 11 सेंट का हीरा मिला है. मजदूर और उसके साथियों ने हीरा कार्यालय में हीरे को जमा करा दिया है, जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा. हीरा अधिकारी नूतन जैन ने बताया, "हीरा थोड़ा कम उज्जवल किस्म का है लेकिन इसका वजन अच्छा है. इसे आगामी नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा."
- नीलामी में 5 करोड़ 38 लाख के हीरों की लगी बोली, सवा दो करोड़ में बिका सबसे बड़ा हीरा
- पन्ना में दो मजदूरों को मिले एकसाथ 6 हीरे, अब भर जाएगी तिजोरी
खुशी से झूम उठे मजदूर
हीरा मिलने से खेतिहर मजदूर प्रकाश कुशवाहा और उसके साथियों में खुशी का ठिकाना न रहा और वे झूम उठे. प्रकाश कुशवाहा ने कहा, "अपने साथियों के साथ लंबे समय से इस खदान में मेहनत कर रहे हैं. हीरा मिलने से बेहद खुश हैं." प्रकाश ने कहा कि यह हीरा उनकी और उनके साथियों सहित परिवार की जिंदगी बदल देगा. वे हीरे से मिलने वाले पैसों से अपने भविष्य की योजनाओं में खर्च करेंगे.