पन्ना: जिले की इकलौती औद्योगिक इकाई जेके सीमेंट प्लांट में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. घटना शाम 4 बजे की है. प्लांट में लोहे की प्लेट लगभग 30 फीट ऊंचाई से गिर गई. हादसे में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए सतना बिरला अस्पताल रेफर किया गया है. दोनों घायल श्रमिक हाजी बाबा कॉन्ट्रेक्टर बिहार के ही बताए जा रहे हैं.
30 फिट उंचाई से गिरी लोहे की प्लेट
जानकारी के मुताबिक, पन्ना जिले के जेके सीमेंट प्लांट में 30 फिट उंचाई से लोहे की भारी भरकम प्लेट गिरने से 2 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें गंभीर हालत में सतना रेफर किया गया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि 25 अक्टूबर को शाम लगभग 4 बजे जेके सीमेंट प्लांट में हाइड्रा से लोहे की भारी भरकम प्लेट उठाई जा रही थी. तभी अचानक हाइड्रा की पकड़ से छूटने के कारण लोहे की प्लेट जमीन पर आ गिरी. जहां कई श्रमिक खड़े हुए थे, जिनमें 2 श्रमिक चपेट में आ गए. एक श्रमिक का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है और एक श्रमिक के सिर एवं चेहरे में गंभीर चोटें आई हैं.
घायलों को सतना किया रेफर
जेके प्लांट के पीआरओ आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि, ''दोपहर करीब 4:00 बजे दुर्घटना हुई थी. जिसमें दो मजदूर घायल हुए हैं. एक के पैर में चोट आई है और एक के सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. यहां पर एक्स-रे की व्यवस्था नहीं थी इसलिए उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद सतना बिरला अस्पताल रेफर किया गया है. दोनों मजदूर की हालत खतरे से बाहर हैं.''