ETV Bharat / state

पन्ना में महावत पर जानलेवा हमला, हाथी ने दांत घुसाकर दिखाया गुस्सा - PANNA ELEPHANT ATTACKED MAHAVAT

पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथी प्रहलाद ने महावत पर हमला कर दिया. चीख सुनकर चारा कटर ने किसी तरह उसकी जान बचाई.

PANNA ELEPHANT ATTACKED mahavat
पन्ना में हाथी ने किया जानलेवा हमला (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 14, 2024, 8:32 PM IST

पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व में एक हाथी ने महावत पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना बड़गड़ी रेंज क्षेत्र की है. हाथी को गश्त पर ले जाया जा रहा था, तभी उसने महावत पर हमला कर दिया. जिसके बाद महावत की चीख सुनकर चारा कटर मौके पर पहुंचा और किसी तरह हाथी से उसकी जान बचाई. घायल और खून से लथपथ महावत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है.

महावत के पैर में घुसाया दांत

महावत राजू गोंड बड़गड़ी कैंप से प्रहलाद हाथी को गुरुवार को गश्त के लिए जंगल ले जाने वाला था. इसके लिए हाथी प्रहलाद को तैयार किया जा रहा था. इस दौरान गुस्साए हाथी ने राजू गोंड पर जानलेवा हमला कर दिया. हाथी ने अपने दांत महावत के पैर में घुसा दिया. जिससे महावत राजू गोंड के पैर में गंभीर चोटें आई हैं. चारा कटर गोलू और श्रमिक ने जैसे ही उसकी चिल्लाने की आवाज सुनी तो तुरंत पहुंचकर बमुश्किल उसकी जान बचाई.

हाथी ने महावत के पैर में घुसाया दांत (ETV Bharat)

15 साल से है महावत

राजू गोंड ने बताया कि "2009 से महावत का कार्य कर रहे हैं. इन 15 साल के दौरान कभी किसी हाथी ने इस तरह से जानलेवा हमला नहीं किया. हाथी प्रहलाद मेरे देखरेख में गश्त के लिए जाता रहा है, लेकिन गुरुवार सुबह जैसे ही जंगल ले जाने के लिए उसे कस रहा था, उसी समय प्रहलाद हाथी ने हमला कर दिया."

पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व में एक हाथी ने महावत पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना बड़गड़ी रेंज क्षेत्र की है. हाथी को गश्त पर ले जाया जा रहा था, तभी उसने महावत पर हमला कर दिया. जिसके बाद महावत की चीख सुनकर चारा कटर मौके पर पहुंचा और किसी तरह हाथी से उसकी जान बचाई. घायल और खून से लथपथ महावत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है.

महावत के पैर में घुसाया दांत

महावत राजू गोंड बड़गड़ी कैंप से प्रहलाद हाथी को गुरुवार को गश्त के लिए जंगल ले जाने वाला था. इसके लिए हाथी प्रहलाद को तैयार किया जा रहा था. इस दौरान गुस्साए हाथी ने राजू गोंड पर जानलेवा हमला कर दिया. हाथी ने अपने दांत महावत के पैर में घुसा दिया. जिससे महावत राजू गोंड के पैर में गंभीर चोटें आई हैं. चारा कटर गोलू और श्रमिक ने जैसे ही उसकी चिल्लाने की आवाज सुनी तो तुरंत पहुंचकर बमुश्किल उसकी जान बचाई.

हाथी ने महावत के पैर में घुसाया दांत (ETV Bharat)

15 साल से है महावत

राजू गोंड ने बताया कि "2009 से महावत का कार्य कर रहे हैं. इन 15 साल के दौरान कभी किसी हाथी ने इस तरह से जानलेवा हमला नहीं किया. हाथी प्रहलाद मेरे देखरेख में गश्त के लिए जाता रहा है, लेकिन गुरुवार सुबह जैसे ही जंगल ले जाने के लिए उसे कस रहा था, उसी समय प्रहलाद हाथी ने हमला कर दिया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.