ETV Bharat / state

पन्ना में जिन हीरों ने बनाया मालामाल, उनकी नीलामी शुरू, होगी पैसों की बारिश - PANNA DIAMOND AUCTION

हीरो की नीलामी में रखे जाएंगे 78 हीरे . देश भर से बड़े-बड़े व्यापारी लगाएंगे बोली.

PANNA DIAMOND AUCTION
नीलामी में करीब 33 कैरेट का हीरा भी रखा जाएगा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 12:37 PM IST

पन्ना: 4 दिसंबर से पन्ना में हीरों की नीलामी शुरू की जा रही है. इसकी जानकारी पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने आदेश जारी कर दी है. इस नीलामी में उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की बोली लगाई जाएगी. इस नीलमी प्रक्रिया में कोई भी भारत का नागरिक शामिल हो सकता है. इसके लिए उसे 5 हजार रु की अग्रिम राशि जमा करनी होगी, जिसके बाद वे हीरे की नीलामी में भाग लेकर हीरो के बारे में जानकारी ले सकते हैं, साथ ही बोली भी लगा सकते हैं.

नीलामी में रखें जाएंगे 78 हीरे

4 दिसंबर को पन्ना में हीरे की उथली खदानों से निकले 78 हीरो की नीलामी प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिनका वजन लगभग 221.07 कैरेट है. इनकी अनुमानित कीमत 3 करोड़ 53 लाख 27 हजार 186 रुपए आकी गई है. नीलामी में सबसे बड़े हीरे का अनुमानित वजन 32.80 कैरेट है. वहीं दूसरा बड़ा हीरा 19.22 कैरेट रखा जाएगा. नीलामी में उज्जवल, मेले और औद्योगिक किस्म के 78 हीरे बिक्री के लिए रखे जाएंगे. ये नीलामी सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक चलेगी. हर दिन सिर्फ 2 घंटे ही बोली लगाई जाएगी.

Panna Diamond Mine
नीलामी में रखे जाएंगे 78 हीरे (ETV Bharat)

क्या है हीरा खरीदने की प्रक्रिया?

पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरो को नीलामी किए जाने का आदेश दिया है. इसमें भारत का कोई भी नागरिक बोली लगा सकता है. भाग लेने के पूर्व व्यक्ति को 5 हजार रु नगद जमा करने होंगे. इसके बाद वह नीलामी प्रकिया में भाग ले सकता है. उच्चतम बोली लगाने वाले व्यक्ति के पक्ष में अंतिम निर्णय होने के तुरंत बाद उसे नीलामी मूल्य की 20% राशि एक मुश्त तुरंत हीरा कार्यालय में जमा करनी होगी, अगर वह ऐसा नहीं करता है, तो बोली निरस्त समझी जाएगी.

madhya pradesh famous diamonds
4 दिसंबर से शुरू होगी हीरों की नीलामी (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

एक करोड़ के हीरे का मालिक झोपड़ी में, दाने-दाने को मोहताज क्यों

खुलेआम हीरे बेचने लगा था पूरा गांव, रातों-रात खुल गई थी पन्ना के लोगों की किस्मत

30 दिन के अंदर जमा करनी होगी पूरी राशि

बता दें कि उच्चतम बोली लगाने वाले व्यक्ति द्वारा शेष राशि का भुगतान नीलामी समाप्ति दिनांक से 30 दिन की समय अवधि में जमा करना होगा. पूरी राशि जाम होने के बाद ही हीरा प्राप्त किया जा सकेगा. निर्धारित समय अवधि में शेष राशि जमा ना करने पर 20% नीलामी मूल्य और अमानत राशि शासन के पक्ष में राजसात कर ली जाएगी.

पन्ना: 4 दिसंबर से पन्ना में हीरों की नीलामी शुरू की जा रही है. इसकी जानकारी पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने आदेश जारी कर दी है. इस नीलामी में उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की बोली लगाई जाएगी. इस नीलमी प्रक्रिया में कोई भी भारत का नागरिक शामिल हो सकता है. इसके लिए उसे 5 हजार रु की अग्रिम राशि जमा करनी होगी, जिसके बाद वे हीरे की नीलामी में भाग लेकर हीरो के बारे में जानकारी ले सकते हैं, साथ ही बोली भी लगा सकते हैं.

नीलामी में रखें जाएंगे 78 हीरे

4 दिसंबर को पन्ना में हीरे की उथली खदानों से निकले 78 हीरो की नीलामी प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिनका वजन लगभग 221.07 कैरेट है. इनकी अनुमानित कीमत 3 करोड़ 53 लाख 27 हजार 186 रुपए आकी गई है. नीलामी में सबसे बड़े हीरे का अनुमानित वजन 32.80 कैरेट है. वहीं दूसरा बड़ा हीरा 19.22 कैरेट रखा जाएगा. नीलामी में उज्जवल, मेले और औद्योगिक किस्म के 78 हीरे बिक्री के लिए रखे जाएंगे. ये नीलामी सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक चलेगी. हर दिन सिर्फ 2 घंटे ही बोली लगाई जाएगी.

Panna Diamond Mine
नीलामी में रखे जाएंगे 78 हीरे (ETV Bharat)

क्या है हीरा खरीदने की प्रक्रिया?

पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरो को नीलामी किए जाने का आदेश दिया है. इसमें भारत का कोई भी नागरिक बोली लगा सकता है. भाग लेने के पूर्व व्यक्ति को 5 हजार रु नगद जमा करने होंगे. इसके बाद वह नीलामी प्रकिया में भाग ले सकता है. उच्चतम बोली लगाने वाले व्यक्ति के पक्ष में अंतिम निर्णय होने के तुरंत बाद उसे नीलामी मूल्य की 20% राशि एक मुश्त तुरंत हीरा कार्यालय में जमा करनी होगी, अगर वह ऐसा नहीं करता है, तो बोली निरस्त समझी जाएगी.

madhya pradesh famous diamonds
4 दिसंबर से शुरू होगी हीरों की नीलामी (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

एक करोड़ के हीरे का मालिक झोपड़ी में, दाने-दाने को मोहताज क्यों

खुलेआम हीरे बेचने लगा था पूरा गांव, रातों-रात खुल गई थी पन्ना के लोगों की किस्मत

30 दिन के अंदर जमा करनी होगी पूरी राशि

बता दें कि उच्चतम बोली लगाने वाले व्यक्ति द्वारा शेष राशि का भुगतान नीलामी समाप्ति दिनांक से 30 दिन की समय अवधि में जमा करना होगा. पूरी राशि जाम होने के बाद ही हीरा प्राप्त किया जा सकेगा. निर्धारित समय अवधि में शेष राशि जमा ना करने पर 20% नीलामी मूल्य और अमानत राशि शासन के पक्ष में राजसात कर ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.