पन्ना। भीषण गर्मी से सभी जीव जंतु परेशान हो रहे हैं. इसी बीच पन्ना में गर्मी से चमगादड़ों की मौत होने की सूचना सामने आई है. बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों में गर्मी इतनी तेज हो गई कि पशु-पक्षी की मौत होने लगी है. पन्ना में इन दिनों तापमान लगभग 47 डिग्री के पार पहुंच रहा है. यहां नगर पालिका के वार्ड संख्या 4 में बरगद के पेड़ के नीचे काफी संख्या में चमगादड़ मृत पाए गए हैं. पिछले दिनों भी रतलाम और विदिशा सहित कई जगहों पर चमगादड़ मृत पाए गए हैं.
हजारों चमगादड़ों की मौत
पन्ना में दलहान ताल के सामने बरगद के पेड़ के नीचे हजारों चमगादड़ मृत पाए गए हैं. रहवासियों का कहना है कि पिछले 2 दिनों में तापमान बढ़ने से चमगादड़ों की मौत हो रही है. पेड़ों पर मृत चमगादड़ झूल रहें हैं और पत्तों की तरह गिर रहे हैं. वहीं ग्रामीण मृत चमगादड़ को बोरी में भरकर अपने घर ले जा रहे हैं, क्योंकि उनका मानना है कि चमगादड़ की हड्डियों से दवा बनाई जाती है जो शरीर के दर्द सहित विभिन्न बीमारियों के लिए लाभदायक होता है.
पोस्टमार्टम से होगी जांच
पन्ना के रहवासियों ने बताया कि हजारों चमगादड़ की मौत से बदबू फैल रही है. नगर पालिका को सूचना दी गई जिसके बाद नगर पालिका की गाड़ी वहां पहुंची और नीचे गिरे हुए चमगादड़ों को साफ कर ले गई, लेकिन अभी भी पेड़ से चमगादड़ गिर ही रहे हैं और बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है.
वहीं, उत्तर वन मंडल डीएफओ गार्पित गंगवार ने कहा कि "चमगादड़ों के मौत का मामला संज्ञान में है, हम जांच करा रहे हैं, प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि अत्यधिक गर्मी के कारण पक्षी मर रहे हैं, एक चमगादड़ का पोस्टमार्टम कर मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा. इसलिए वहां पर वन प्राणिक विशेषज्ञ को भेजा जा रहा है और मामले की जानकारी जुटाई जा रही है."