ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती और फिर मिलने के बहाने नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, 4 गिरफ्तार - Develish act with minor in Panna - DEVELISH ACT WITH MINOR IN PANNA

पन्ना कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चार आरोपियों में से एक आरोपी नाबालिग लड़की का प्रेमी भी है. दोनों के बीच इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई थी.

Develish act with minor in Panna
पन्ना में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 4 गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 2:09 PM IST

पन्ना में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 4 गिरफ्तार (Etv Bharat)

पन्ना. मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म व अपहरण का मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग छात्रा को प्यार के जाल में फंसाकर युवक ने मिलने के लिए बुलाया. मुलाकात के लिए लड़की के पहुंचने पर योजनाबद्ध तरीके से आरोपी प्रेमी और उसके तीन अन्य दोस्तों ने दुष्कर्म किया. आरोपियों ने जंगल में ले जाकर नाबालिग के साथ इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

ये मामला पन्ना कोतवाली क्षेत्र का है. जहां की एक नाबालिग छात्रा की इंस्टाग्राम में एक युवक से दोस्ती होती है. फिर धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम कहानी शुरू हो गई. कुछ दिनों बाद छात्रा के प्रेमी ने उसे मिलने के लिए बुलाया. छात्रा जब मिलने पहुंची तो वहां उसके प्रेमी के अलावा तीन और युवक मौजूद थे. छात्रा कुछ समझ पाती उससे पहले ही आरोपी उसके मुंह में कपड़ा बांधकर उसे घसीटते हुए जंगल की ओर ले गए. फिर सभी ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.

पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दर्ज किया मामला

छात्रा बदहवास हालात में अपने घर पहुंची. परिजनों के पूछने पर उसने अपने साथ हुई वारदात को बताया. इसके बाद परिवार के लोगों ने पन्ना कोतवाली में घटना की शिकायत की. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मेडिकल परीक्षण व घटना का मौका नक्शा तैयार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया.

ये भी पढ़ें:

गिद्धों को फिर भायी बुंदेलखंड की आबोहवा, पिछले साल के मुकाबले संख्या में जबरदस्त इजाफा

पन्ना कलेक्टर से बोली बुजुर्ग महिला "देखो, साहब मैं जिंदा हूं, रिश्वत नहीं देने पर सचिव ने कागजों में मृत बता दिया"

मुख्य आरोपी सहित चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक पन्ना ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. जिसके बाद कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा ने मुख्य आरोपी विकास बंगाली सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है, जहां से उनको जेल भेज दिया गया है. पन्ना कोतवाली के निरीक्षक रोहित मिश्रा ने कहा, '' थाने में 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है, जिसमें एक मुख्य आरोपी और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.''

पन्ना में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 4 गिरफ्तार (Etv Bharat)

पन्ना. मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म व अपहरण का मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग छात्रा को प्यार के जाल में फंसाकर युवक ने मिलने के लिए बुलाया. मुलाकात के लिए लड़की के पहुंचने पर योजनाबद्ध तरीके से आरोपी प्रेमी और उसके तीन अन्य दोस्तों ने दुष्कर्म किया. आरोपियों ने जंगल में ले जाकर नाबालिग के साथ इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

ये मामला पन्ना कोतवाली क्षेत्र का है. जहां की एक नाबालिग छात्रा की इंस्टाग्राम में एक युवक से दोस्ती होती है. फिर धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम कहानी शुरू हो गई. कुछ दिनों बाद छात्रा के प्रेमी ने उसे मिलने के लिए बुलाया. छात्रा जब मिलने पहुंची तो वहां उसके प्रेमी के अलावा तीन और युवक मौजूद थे. छात्रा कुछ समझ पाती उससे पहले ही आरोपी उसके मुंह में कपड़ा बांधकर उसे घसीटते हुए जंगल की ओर ले गए. फिर सभी ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.

पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दर्ज किया मामला

छात्रा बदहवास हालात में अपने घर पहुंची. परिजनों के पूछने पर उसने अपने साथ हुई वारदात को बताया. इसके बाद परिवार के लोगों ने पन्ना कोतवाली में घटना की शिकायत की. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मेडिकल परीक्षण व घटना का मौका नक्शा तैयार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया.

ये भी पढ़ें:

गिद्धों को फिर भायी बुंदेलखंड की आबोहवा, पिछले साल के मुकाबले संख्या में जबरदस्त इजाफा

पन्ना कलेक्टर से बोली बुजुर्ग महिला "देखो, साहब मैं जिंदा हूं, रिश्वत नहीं देने पर सचिव ने कागजों में मृत बता दिया"

मुख्य आरोपी सहित चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक पन्ना ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. जिसके बाद कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा ने मुख्य आरोपी विकास बंगाली सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है, जहां से उनको जेल भेज दिया गया है. पन्ना कोतवाली के निरीक्षक रोहित मिश्रा ने कहा, '' थाने में 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है, जिसमें एक मुख्य आरोपी और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.