पन्ना: गुढ़ा गांव में भालू ने एक किसान पर जानलेवा हमला कर दिया. भालू के हमले से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. लेकिन उसने भालू के सामने हार नहीं मानी और भालू से भिड़ गया. जिसके बाद किसान ने किसी तरह भालू से अपने आप को बचाया और गांव की ओर भागा. फिलहाल घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी इलाज जारी है.
खेत जा रहे युवक पर भालू ने किया हमला
जानकारी के अनुसार गुढ़ा निवासी पट्टू आदिवासी (40) शनिवार को खेत जा रहा था. इस दौरान एक भालू ने उस पर अचानक हमला कर दिया. जिसके बाद पट्टू जोर-जोर से चिल्लाने लगा और अपनी जान बचाने के लिए भालू से भिड़ गया. किसान के चिल्लाने की आवाज से घबराकर भालू जंगल की और भाग गया. जिससे उसकी जान बची. बताया जा रहा है कि भालू के साथ उसके बच्चे भी मौजूद थे.
1 दर्जन से अधिक टांके लगे
भालू के हमले से पट्टू बुरी तरह से घायल हो गया. लेकिन किसी तरह हिम्मत जुटाकर वह गांव की ओर भागा. कुछ दूरी पर बीट गार्ड अर्पित चौरसिया उसे मिल गए, उन्होंने निजी वाहन से पट्टू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बताया गया कि पट्टू के हाथ में लगभग 1 दर्जन से अधिक टांके लगे हैं. वहीं, शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं, लेकिन हालत स्थिर है.
- पन्ना में महावत पर जानलेवा हमला, हाथी ने दांत घुसाकर दिखाया गुस्सा
- लड़ते लड़ते घर में घुसा गायों का झुंड, बच्ची पर हमला कर दांत जबड़ा तोड़ा, भोपाल रेफर
1 हजार मिला प्राथमिक सहायता राशि
घायल किसान को वन विभाग की ओर से तात्कालिक प्राथमिक सहायता राशि के तौर पर 1 हजार रुपए दिए गए हैं. शेष सहायता राशि विभाग की ओर से बाद में दिए जाने की बात कही गई है.