पन्ना: ग्राम गढ़ी पड़रिया के निवासी आर्यन उपाध्याय ने नीट परीक्षा 2024 में प्रदेश में 893वीं रैंक हासिल कर अपने गांव सहित जिले का नाम गौरवान्वित किया है. यह सफलता उनकी कठिन मेहनत और समर्पण का परिणाम है, जिसने न केवल उनके परिवार, बल्कि सम्पूर्ण गांव में उत्साह का संचार किया है. परीक्षा परिणाम आने के बाद घर वालों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई है.
आर्यन ने की है निरंतर मेहनत
आर्यन के पिता कमल किशोर उपाध्याय ने बताया कि '' बेटे ने हमेशा से डॉक्टर बनने का सपना देखा है. इस सपने को साकार करने के लिए आर्यन ने निरंतर मेहनत की है और यह सफलता उसी का परिणाम है.'' आर्यन की मां संगीता उपाध्याय ने बताया कि ''आर्यन की शिक्षा महाराज जीमेंट पब्लिक स्कूल सागर में हुई है. जहां से उसने न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त की, बल्कि अपने लक्ष्य की दिशा में दृढ़ता से आगे बढ़ा.''
ये भी पढ़ें: MPPSC राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी, जानिए कितने अभ्यर्थियों का हुआ चयन |
आर्यन की सफलता पर लोगों ने जताई खुशी
आर्यन वर्तमान में छिंदवाड़ा में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. अपनी सफलता का श्रेय उन्होने अपने शिक्षकों, नाना-नानी, माता-पिता और अन्य परिवारजनों को दिया है. उन्होंने कहा कि सभी का समर्थन और प्रोत्साहन मुझे हमेशा से प्रेरित करता रहा है. आर्यन की इस उपलब्धि ने न केवल उसके परिवार को गर्वित किया, बल्कि पूरे गढ़ी पड़रिया को एक नई प्रेरणा दी है. गांव के लोग आर्यन की सफलता पर गर्व कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनका उदाहरण अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगा.