पानीपत: हरियाणा में पानीपत के इसराना थाना के अंतर्गत गांव नौल्था डिडवाड़ी मोड पर पुलिस के दो सिपाही अपनी गाड़ी में दिन के समय गश्त कर रहे थे. इस दौरान दो लड़के उनके पास आए और एक के हाथ में गंडासी थी. जब पुलिस ने उनको पूछा कि क्या बात है, तो बताया कि मेरे भाई को गोली मार दी है. पुलिस वालों ने उनकी दुकान पर जाकर पता किया, तो बात झूठी निकली. पुलिस ने जब सख्ती से पूछा तो उनमें से एक ने तैश में आकर पुलिस पर गंडासी से हमला कर दिया. गंडासी गाड़ी के शीशे पर लगी. तभी दोनों भागने लगे, तो पुलिस ने एक को दबोच लिया. जबकि दूसरा भागने में सफल रहा.
पुलिस पर जानलेवा हमला: मिली जानकारी के मुताबिक, ईएसआई सुबेरजा, चालक भूपेंद्र सिंह अपनी गाड़ी पर गांव नौल्था के पास डिडवाड़ी मोड पर गश्त के दौरान खड़े थे. तभी दो युवक शराब के नशे में थे. हाथ में गंडासी लेकर गालियां देते हुए आ रहे थे. दोनों युवक तैश में आ गए और उन्होंने पुलिस पर गंडासी से हमला किया. इस दौरान पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए.
एक गिरफ्तार, एक फरार: वारदात को करने के बाद वह भागने लगे, तो हमने एक को मौके पर दबोच लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अजय उर्फ शक्तिमान पुत्र धर्मवीर सिंह गांव नौल्था बताया. भागने वाले युवक का नाम संदीप पुत्र राममेहर गांव नौल्था बताया. इसके बाद पुलिस आरोपी अजय को थाना इसराना लेकर आई. आरोपी पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ईएसआई सबेराज, चालक भूपेंद्र सिंह के बयान पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दूसरे युवक की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें: पानीपत में व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या, रंजिश के तहत मर्डर
ये भी पढ़ें: CIA टीम का एक्शन, घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के टायर चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, 2 गिरफ्तार