पानीपत: हरियाणा के पानीपत में चौटाला रोड स्थित लिबर्टी शूज वेयरहाउस में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. शूज वेयर हाउस में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए हैं.
जानकारी के अनुसार आज (बुधवार, 7 फरवरी को) सुबह लगभग 9 बजे अचानक से लिबर्टी शूज वेयरहाउस में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने वेयरहाउस को पूरी तरह अपने लपेटे में ले लिया. आग लगने के बाद आस-पास के क्षेत्र में भी अफरा-तफरी मच गई है. वहीं, अग्निकांड की सूचना मिलते ही दमकल की 10 से अधिक गाड़ियां फौरन मौके पर पहुंच गई. आग पर काबू पाने के लिए पानीपत रिफाइनरी टाउनशिप, NFL और थर्मल पावर प्लांट से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई हैं.
फिलहाल पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है. पुलिस की टीम ने आस-पास के जदह को खाली करा दिया है. वहीं, इमरजेंसी में आसपास के जिले के दमकल विभाग को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. आग लगने के चलते आसपास के क्षेत्र में धुएं का गुब्बार नजर आ रहा है. आग लगने से भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. शूज वेयर हाउस में आग कैसे लगी अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत की फोम फैक्ट्री में आग का तांडव, 4 जिलों की फायर ब्रिगेड पहुंची, कड़ी मशक्कत से बुझी आग
ये भी पढ़ें: करनाल में टेक्सटाइल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई करोड़ का नुकसान