ETV Bharat / state

पानीपत में अपहरण कर फिरौती, लूट और डकैती करने वाले गिरोह के 9 बदमाश गिरफ्तार, 3 वारदातों का खुलासा - पानीपत में बदमाश

Panipat Crime News: हरियाणा के पानीपत में अपहरण कर फिरौती, लूट और डकैती करने वाले गिरोह भंडाफोड़ करते हुए पुलिस 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Kidnapping and ransom demanding gang busted in Panipat
अपहरण कर फिरौती मांगने वाले गिरोह के 9 बदमाश गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 1, 2024, 7:56 AM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में लूट, डकैती और अपहरण गिरोह के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पानीपत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पानीपत पुलिस की सीआईए वन टीम ने लूट, डकैती व अपहरण कर फिरौती मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर सरगना सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों से पानीपत की 3 वारदातों का खुलासा हुआ है.

पानीपत में बदमाश गिरफ्तार: सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया "टीम को सूचना मिली थी कि चौटाला रोड पर ब्रेजा कार में सात युवक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में नए स्टेडियम के पास खड़े हैं. टीम ने मौके पर दबिश देकर कार सवार 7 युवकों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान प्रवीन निवासी सिवाह, प्रमोद निवासी पसीना कला, संदीप निवासी अहर, दीपक निवासी घिलोड़ कला रोहतक, सोनू निवासी मनाना, विशाल निवासी शहर मालपुर और विकास निवासी मतलौडा के रूप में बताई. गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 26 फरवरी की सुबह हनुमान चौक के नजदीक सब्जी मंडी के आढ़ती का अपहरण कर 2 करोड़ रुपए फिरौती मांगने की वारदात को स्वीकार किया. उस वारदात को लेकर थाना चांदनी बाग में आढ़ती ललित निवासी सेक्टर 25 की शिकायत पर मामला दर्ज है."

अपहरण कर मांगते थे फिरौती: थाना चांदनी बाग पुलिस को दी शिकायत में ललित अरोड़ा ने बताया था कि वह सब्जी मंडी में आढ़त का काम करता है. 26 फरवरी की सुबह 4 बजे वह घर से स्कूटी पर सवार होकर दुकान पर जा रहा था. हनुमान चौक के पास पहुंचने पर पीछे एक क्रेटा कार चालक ने साइड मारी. उसने कार चालक को टोका तो तभी कार से दो युवक नीचे उतरे और उसको हथियार के बल पर जबरदस्ती कार में डाल लिया और सिर पर पहने कैप नीचे करके टेप लगा दी. कार में दो युवक और बैठे थे. कार में थोड़ी देर घुमाने के बाद आरोपी उसको एक कमरे में ले गए और 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के साथ जान से मारने की धमकी दी. आरोपी करीब 1 घंटे बाद उसको जीटी रोड पर टीवीएस एजेंसी के पास छोड़कर फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की पहचान और धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ सभी आरोपियों ने करीब 20 दिन रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया.

गिरोह कई वारदातों को दे चुका है अंजाम: गिरोह के 2 आरोपी डाहर गोल चक्कर से गिरफ्तार: इंस्पेक्टर दीपक के अनुसार CIA-1 पुलिस टीम ने गिरोह के 2 सदस्यों गुलबहार उर्फ गुलाब निवासी हथवाला और अजय निवासी मनाना को डाहर गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अन्य आरोपियों प्रवीन, प्रमोद और सोनू के साथ मिलकर 1 जनवरी को सनौली रोड पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. यहां आरोपी अंडा विक्रेता की दुकान और उसके ऊपर बने मकान में घुसकर हथियार के बल पर दंपति को बंधक बनाकर 23 हजार रुपए, 1 सोने की अंगूठी और 3 चांदी की अंगूठी लूट कर फरार हो गए थे. प्रवीन और प्रमोद ने अपने एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर 20 दिसंबर 2023 की सुबह दिवाना रेलवे स्टेशन के पास एक युवक को बंधक बनाकर मारपीट कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था.

आढ़ती से 2 करोड़ की फिरौती: पूछताछ में खुलासा हुआ है गिरोह का सरगना आरोपी प्रवीन है. प्रवीन ने सिवाह गांव के पास गोहाना बाईपास पर अपनी जमीन पर प्रमोद के साथ पार्टनरशिप में ढाबा खोल रखा है. सभी आरोपियों की ढाबे पर ही एक दूसरे से जान पहचान हुई. पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने आढ़ती का अपहरण और फिरौती मांगने के लिए वारदात को अंजाम देने से करीब 1 सप्ताह पहले अंसल में एक फ्लैट किराये पर लिया. 26 फरवरी को आढ़ती का अपहरण कर उसे फ्लैट पर ले गए. जहां आढ़ती को धमकी देकर 2 करोड़ की फिरौती मांगी और एक घंटे बाद आढ़ती को जीटी रोड पर टीवीएस की एजेंसी के पास छोड़कर फरार हो गए.

आरोपी प्रवीन के खिलाफ पहले से आपराधिक रिकॉर्ड: सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने कहा है "आरोपी प्रवीन को पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. आरोपी के खिलाफ चोरी और आर्म्स एक्ट के करीब 15 मामले दर्ज हैं. आरोपी ने 2008 में अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर सोनीपत में पंजाब नेशनल बैंक से 10 लाख रुपए लूटने की वारदात को अंजाम दिया था. इसके अलावा साल 2008 में समालखा में सुरंग खोदकर बैंक में चोरी की कोशिश की थी. सभी आरोपियों को कोर्ट पेश किया गया, जहां से आरोपी विकास, संदीप, विशाल, दीपक और सोनू को जेल भेज दिया गया. वहीं, आरोपी प्रवीन, प्रमोद,गुलबहार और अजय को 1 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: ठेकेदार का 65 लाख लेकर भागा ड्राइवर, वापस आया परिवार को लेने तो पुलिस ने धर दबोचा

ये भी पढ़ें: विदेश जाने का सपना टूटा तो युवक ने कर लिया सुसाइड, एजेंट ने लिए थे 5 लाख

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में लूट, डकैती और अपहरण गिरोह के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पानीपत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पानीपत पुलिस की सीआईए वन टीम ने लूट, डकैती व अपहरण कर फिरौती मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर सरगना सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों से पानीपत की 3 वारदातों का खुलासा हुआ है.

पानीपत में बदमाश गिरफ्तार: सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया "टीम को सूचना मिली थी कि चौटाला रोड पर ब्रेजा कार में सात युवक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में नए स्टेडियम के पास खड़े हैं. टीम ने मौके पर दबिश देकर कार सवार 7 युवकों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान प्रवीन निवासी सिवाह, प्रमोद निवासी पसीना कला, संदीप निवासी अहर, दीपक निवासी घिलोड़ कला रोहतक, सोनू निवासी मनाना, विशाल निवासी शहर मालपुर और विकास निवासी मतलौडा के रूप में बताई. गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 26 फरवरी की सुबह हनुमान चौक के नजदीक सब्जी मंडी के आढ़ती का अपहरण कर 2 करोड़ रुपए फिरौती मांगने की वारदात को स्वीकार किया. उस वारदात को लेकर थाना चांदनी बाग में आढ़ती ललित निवासी सेक्टर 25 की शिकायत पर मामला दर्ज है."

अपहरण कर मांगते थे फिरौती: थाना चांदनी बाग पुलिस को दी शिकायत में ललित अरोड़ा ने बताया था कि वह सब्जी मंडी में आढ़त का काम करता है. 26 फरवरी की सुबह 4 बजे वह घर से स्कूटी पर सवार होकर दुकान पर जा रहा था. हनुमान चौक के पास पहुंचने पर पीछे एक क्रेटा कार चालक ने साइड मारी. उसने कार चालक को टोका तो तभी कार से दो युवक नीचे उतरे और उसको हथियार के बल पर जबरदस्ती कार में डाल लिया और सिर पर पहने कैप नीचे करके टेप लगा दी. कार में दो युवक और बैठे थे. कार में थोड़ी देर घुमाने के बाद आरोपी उसको एक कमरे में ले गए और 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के साथ जान से मारने की धमकी दी. आरोपी करीब 1 घंटे बाद उसको जीटी रोड पर टीवीएस एजेंसी के पास छोड़कर फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की पहचान और धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ सभी आरोपियों ने करीब 20 दिन रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया.

गिरोह कई वारदातों को दे चुका है अंजाम: गिरोह के 2 आरोपी डाहर गोल चक्कर से गिरफ्तार: इंस्पेक्टर दीपक के अनुसार CIA-1 पुलिस टीम ने गिरोह के 2 सदस्यों गुलबहार उर्फ गुलाब निवासी हथवाला और अजय निवासी मनाना को डाहर गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अन्य आरोपियों प्रवीन, प्रमोद और सोनू के साथ मिलकर 1 जनवरी को सनौली रोड पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. यहां आरोपी अंडा विक्रेता की दुकान और उसके ऊपर बने मकान में घुसकर हथियार के बल पर दंपति को बंधक बनाकर 23 हजार रुपए, 1 सोने की अंगूठी और 3 चांदी की अंगूठी लूट कर फरार हो गए थे. प्रवीन और प्रमोद ने अपने एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर 20 दिसंबर 2023 की सुबह दिवाना रेलवे स्टेशन के पास एक युवक को बंधक बनाकर मारपीट कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था.

आढ़ती से 2 करोड़ की फिरौती: पूछताछ में खुलासा हुआ है गिरोह का सरगना आरोपी प्रवीन है. प्रवीन ने सिवाह गांव के पास गोहाना बाईपास पर अपनी जमीन पर प्रमोद के साथ पार्टनरशिप में ढाबा खोल रखा है. सभी आरोपियों की ढाबे पर ही एक दूसरे से जान पहचान हुई. पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने आढ़ती का अपहरण और फिरौती मांगने के लिए वारदात को अंजाम देने से करीब 1 सप्ताह पहले अंसल में एक फ्लैट किराये पर लिया. 26 फरवरी को आढ़ती का अपहरण कर उसे फ्लैट पर ले गए. जहां आढ़ती को धमकी देकर 2 करोड़ की फिरौती मांगी और एक घंटे बाद आढ़ती को जीटी रोड पर टीवीएस की एजेंसी के पास छोड़कर फरार हो गए.

आरोपी प्रवीन के खिलाफ पहले से आपराधिक रिकॉर्ड: सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने कहा है "आरोपी प्रवीन को पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. आरोपी के खिलाफ चोरी और आर्म्स एक्ट के करीब 15 मामले दर्ज हैं. आरोपी ने 2008 में अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर सोनीपत में पंजाब नेशनल बैंक से 10 लाख रुपए लूटने की वारदात को अंजाम दिया था. इसके अलावा साल 2008 में समालखा में सुरंग खोदकर बैंक में चोरी की कोशिश की थी. सभी आरोपियों को कोर्ट पेश किया गया, जहां से आरोपी विकास, संदीप, विशाल, दीपक और सोनू को जेल भेज दिया गया. वहीं, आरोपी प्रवीन, प्रमोद,गुलबहार और अजय को 1 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: ठेकेदार का 65 लाख लेकर भागा ड्राइवर, वापस आया परिवार को लेने तो पुलिस ने धर दबोचा

ये भी पढ़ें: विदेश जाने का सपना टूटा तो युवक ने कर लिया सुसाइड, एजेंट ने लिए थे 5 लाख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.