कानपुर: जिले के दामोदर नगर में एक खाली प्लॉट में नर कंकाल मिलने से इलाके में खलबली मच गई. नरमुंड, कंकाल और हड्डियां मिलने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुटने लगी. सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने पड़ताल शुरू की. कई टीमों को खुलासे करने के लिए लगाया गया है.
नरमुंड मिलने से इलाके में दहशत: पुलिस के मुताबिक, कानपुर साउथ के बर्रा थाना इलाके के दामोदर नगर स्थित वैष्णो देवी मंदिर के सामने नरमुंड मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि काफी सालों से यह प्लॉट खाली पड़ा हुआ था. इससे पहले यहां पर नरमुंड कभी नहीं देखे गए. लेकिन बुधवार को जैसे ही नरमुंड खाली प्लॉट में देखने को मिले. आग की तरह तुरंत पूरे इलाके में फैल गई. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचने लगे. मौके पर आई बर्रा पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया. इसके बाद बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
बाहर से लाकर प्लॉट में फेंके गए कंकाल: वहीं पूरे मामले पर एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि एक खाली प्लॉट पड़ा हुआ है, जो बर्रा थाने के दामोदर नगर के वैष्णो देवी मंदिर के पास में है. स्थानीय लोगों का मानना है कि इससे पहले इस प्लांट पर नर कंकाल कभी नहीं देखे गए. इनको कहीं से लाकर इस खाली प्लॉट में फेंका गया है. जिसकी पूरी तरह से जांच कराई जा रही है. वहीं,फॉरेंसिक टीम भी इस पूरे मामले पर जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस के पास से गायब हो गये 28 जब्त किये गये ऊंट, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब तो मचा हड़कंप