ETV Bharat / state

पंडरिया में कांग्रेस ने गृहमंत्री पर लगाया अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप, दी बड़ी चेतावनी

Pandariya Congress Protest जैसे जैसे चुनाव पास आ रहे हैं, आंदोलन और प्रदर्शन बढ़ते जा रहे हैं. नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है. पंडरिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा पर बड़ा आरोप लगाया है.

Pandariya Congress protest
पंडरिया कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 5, 2024, 7:30 AM IST

Updated : Mar 5, 2024, 12:54 PM IST

पंडरिया कांग्रेस का प्रदर्शन

पंडरिया: पंडरिया नगर के गांधी चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जमकर हंगामा किया. कांग्रेसियों ने प्रदेश में अपराध में इजाफा होने का आरोप लगाते हुए पहले रैली निकाली फिर गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला फूंका. इस दौरान पुलिस जवानों और कांग्रेसियों के बीच जमकर धक्कामुक्की भी हुई.

गृहमंत्री विजय शर्मा का फूंका पुतला: कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल के नेतृत्व में गृह मंत्री विजय शर्मा का पंडरिया नगर में पुतला दहन किया गया. कांग्रेसियों ने मंच से प्रदेश के गृह मंत्री और भाजपा सरकार को जमकर कोसा. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में हत्या, दुष्कर्म और गुंडागर्दी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत फैलने का आरोप लगाया. कांग्रेसियों ने भाजपा पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का दोषी मानते हुए गृहमंत्री से इस्तीफा मांगा. प्रदर्शनकारी कांग्रेसी गांधी मैदान से नारेबाजी करते हुए पुराने बस स्टैंड से होते हुए चौक पहुंचे और गृहमंत्री का पुतला फूंका.

छत्तीसगढ़ में लगातार घटनाएं हो रही है. अराजकता का माहौल है. हत्याएं हो रही है. सरकार पूरी तरह से निष्क्रिय है. हमारे जिले में शांति चाहते हैं. दो महीने में ही दो मर्डर हो चुके हैं. घटनाएं नहीं रुकी तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा. -नवीन जायसवाल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष

बढ़ते अपराधों को लेकर प्रशासन और छत्तीसगढ़ सरकार को जगाने गृहमंत्री का पुतला फूंका गया है. -आनंद सिंह ठाकुर, कांग्रेस नेता

पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की: कांग्रेसियों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की पहले से ही तैयारी कर रखी थी. बावजूद इसके कांग्रेस कार्यकर्ता गृहमंत्री का पुतला फूंकने में कामयाब रहे. पुतला दहन के बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने पानी से आग बुझाने की भी कोशिश की लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाए.

महंगाई के खिलाफ बस्तर में कांग्रेस का हल्लाबोल,लोकसभा चुनाव में मोदी की गारंटी फेल होने का किया दावा
बढ़ती महंगाई के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रदर्शन, दीपक बैज ने मटर लहसून खरीदकर केंद्र पर बोला हमला
महंगाई के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रदर्शन, सब्जी खरीदने मार्केट पहुंचे कांग्रेसी

पंडरिया कांग्रेस का प्रदर्शन

पंडरिया: पंडरिया नगर के गांधी चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जमकर हंगामा किया. कांग्रेसियों ने प्रदेश में अपराध में इजाफा होने का आरोप लगाते हुए पहले रैली निकाली फिर गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला फूंका. इस दौरान पुलिस जवानों और कांग्रेसियों के बीच जमकर धक्कामुक्की भी हुई.

गृहमंत्री विजय शर्मा का फूंका पुतला: कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल के नेतृत्व में गृह मंत्री विजय शर्मा का पंडरिया नगर में पुतला दहन किया गया. कांग्रेसियों ने मंच से प्रदेश के गृह मंत्री और भाजपा सरकार को जमकर कोसा. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में हत्या, दुष्कर्म और गुंडागर्दी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत फैलने का आरोप लगाया. कांग्रेसियों ने भाजपा पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का दोषी मानते हुए गृहमंत्री से इस्तीफा मांगा. प्रदर्शनकारी कांग्रेसी गांधी मैदान से नारेबाजी करते हुए पुराने बस स्टैंड से होते हुए चौक पहुंचे और गृहमंत्री का पुतला फूंका.

छत्तीसगढ़ में लगातार घटनाएं हो रही है. अराजकता का माहौल है. हत्याएं हो रही है. सरकार पूरी तरह से निष्क्रिय है. हमारे जिले में शांति चाहते हैं. दो महीने में ही दो मर्डर हो चुके हैं. घटनाएं नहीं रुकी तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा. -नवीन जायसवाल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष

बढ़ते अपराधों को लेकर प्रशासन और छत्तीसगढ़ सरकार को जगाने गृहमंत्री का पुतला फूंका गया है. -आनंद सिंह ठाकुर, कांग्रेस नेता

पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की: कांग्रेसियों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की पहले से ही तैयारी कर रखी थी. बावजूद इसके कांग्रेस कार्यकर्ता गृहमंत्री का पुतला फूंकने में कामयाब रहे. पुतला दहन के बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने पानी से आग बुझाने की भी कोशिश की लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाए.

महंगाई के खिलाफ बस्तर में कांग्रेस का हल्लाबोल,लोकसभा चुनाव में मोदी की गारंटी फेल होने का किया दावा
बढ़ती महंगाई के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रदर्शन, दीपक बैज ने मटर लहसून खरीदकर केंद्र पर बोला हमला
महंगाई के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रदर्शन, सब्जी खरीदने मार्केट पहुंचे कांग्रेसी
Last Updated : Mar 5, 2024, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.