लातेहार: झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के द्वारा मंगलवार से हड़ताल की घोषणा की गई है. संघ के द्वारा सोमवार की देर शाम मशाल जुलूस निकालकर हड़ताल का ऐलान कर दिया गया. इधर, पंचायत सचिव संघ के हड़ताल पर जाने से झारखंड सरकार की 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम पर सवाल उठने लगा है. दरअसल, झारखंड पंचायत सचिव संघ के द्वारा सरकार से दो सूत्री मांग को लेकर पिछले दो माह से लगातार वार्ता चल रही थी. लेकिन वार्ता सफल नहीं होने के बाद पंचायत सचिव संघ ने मंगलवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी. पंचायत सचिव संघ के जिला महामंत्री मनोज प्रसाद ने बताया कि आज मशाल जुलूस के माध्यम से हमने अपना विरोध जताया है और कल से सभी पंचायत सचिव हड़ताल पर चले जाएंगे.
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर लगा ग्रहण
इधर, पंचायत सचिव संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा के बाद झारखंड सरकार के द्वारा आयोजित आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम पर ग्रहण लगने की संभावना बन सकती है. पंचायत सचिव संघ के लातेहार जिला अध्यक्ष आत्मा सिंह ने कहा कि सरकार से हम लोग ग्रेड पे 2400 करने और पंचायत सचिव को सेवाकाल के दौरान प्रमोशन के जरिए प्रखंड पदाधिकारी का दर्जा देने की मांग की है. लेकिन सरकार के द्वारा उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया. जिसके कारण सभी लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान वे लोग सरकार की सभी योजनाओं को बाधित करेंगे. राज्य में प्रस्तावित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी भाग नहीं लेंगे. इसके अलावा अबुआ आवास योजना, मंईयां सम्मान योजना, मनरेगा योजना समेत अन्य सभी प्रकार की योजनाओं का बहिष्कार करेंगे.
मनरेगा कर्मी पहले से ही हैं हड़ताल पर
बता दें कि झारखंड राज्य में मनरेगा कर्मी पिछले एक माह से हड़ताल पर बैठे हुए हैं. जिसके कारण मनरेगा का कार्य पूरे राज्य में प्रभावित हो रहा है. हालांकि पंचायत सेवकों के भरोसे पंचायत में कुछ कार्य हो भी रहे थे लेकिन मंगलवार से पंचायत सचिव के भी हड़ताल पर चले जाने से पूरे राज्य में पंचायत स्तर पर कार्य प्रभावित होने की पूरी संभावना है.
ये भी पढ़ें: वनरक्षियों की हड़ताल 10वें दिन भी जारी, जंगलों की सुरक्षा हो रही प्रभावित
ये भी पढ़ें: रामगढ़ नगर परिषद के सभी दैनिक कर्मी बेमियादी हड़ताल पर, शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई