ETV Bharat / state

रंगदारी न देने पर मोबाइल शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात - Palwal Firing - PALWAL FIRING

Palwal Firing: पलवल में लगातार क्राइम ग्राफ बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार सुबह बदमाशों ने शहर में मोबाइल शोरूम के व्यापारी से रंगदारी की मांग करते हुए कई राउंड फायर कर दहशत फैला दी और तमंचे को खुलेआम लहराते हुए मौके से फरार हो गए. वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

PALWAL FIRING ON MOBILE SHOWROOM
PALWAL FIRING ON MOBILE SHOWROOM
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 29, 2024, 7:32 PM IST

PALWAL FIRING ON MOBILE SHOWROOM

पलवल: हरियाणा के पलवल में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें न तो पुलिस का कोई खौफ है और न ही कानून का डर. शुक्रवार सुबह शहर में सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया. दरअसल, पलवल में दिनदहाड़े मोबाइल शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर बदमाशों ने शहर वासियों को हिला दिया. खबर है कि एक करोड़ रुपये की रंगदारी नहीं देने के चलते शोरूम पर फायरिंग की गई.

रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग: पलवल के पुराने जीटी रोड पर स्थित एक मोबाइल शोरूम पर दबंगों ने फायरिंग कर दी. पीड़ित दुकानदार प्रवीण छाबड़ा ने बताया कि उनकी 999 के नाम से मोबाइल का शोरूम है. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को नीरज फरीदपुरिया के नाम से एक करोड़ रुपये की रंगदारी नहीं दिए जाने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. रंगदारी नहीं मिलने पर करीब 5-6 बदमाशों ने उनके शोरूम पर कई राउंड फायर किए. हैरानी की बात है कि शोरूम के अगल-बगल में ही चार पुलिस थाने होने के बावजूद बदमाश वारदात को अंजाम देते हैं और मौके से फरार भी हो जाते हैं. वारदात के बाद एक ओर शोरूम मालिक डर के साए में है तो वहीं, दूसरी ओर इलाके में लोग भी सहम गए हैं.

जान से मारने की मिली थी धमकी: इस वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमे बदमाश हाथों में तमंचे लिए बेखौफ हवाओं में लहराते हुए टहल रहे हैं. हाथों में हथियार लिए शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं. बता दें कि पीड़ित शोरूम संचालक ने धमकी मिलने के बाद 22 जनवरी को ही मामले की शिकायत पुलिस को दी थी. शहर थाने में मामला दर्ज कर प्रवीण को एक गन मैन भी दिया गया था. लेकिन जिस तरह से आज दिन दहाड़े शोरूम पर फायरिंग की गई है, उसे लेकर पलवल के सभी व्यापारी डरे हुए हैं.

पलवल में बढ़ रहा क्राइम ग्राफ: गौरतलब है कि पलवल में बीते एक माह में दो दर्जन से ज्यादा एक के बाद एक ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम दिए जाने के सीसीटीवी वीडियो भी सामने आ रहे हैं. इसके बावजूद पुलिस के हाथ खाली होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है. हालांकि वारदात के बाद पलवल एसपी डॉ. अंशु सिंगला भी पुलिस की कई टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की गई. सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पुलिस द्वारा बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. ताकि बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सके. वहीं, पलवल विधायक दीपक मंगला भी मौके का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: Extortion From BJP Leader: हरियाणा में बीजेपी नेता से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली चिट्ठी, पूरे परिवार को गोलियों से भूनने की धमकी

ये भी पढ़ें: Haryana Crime News: विदेश में बैठे इस इनामी गैंगस्टर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी, हिमांशु भाऊ का है खास शूटर

PALWAL FIRING ON MOBILE SHOWROOM

पलवल: हरियाणा के पलवल में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें न तो पुलिस का कोई खौफ है और न ही कानून का डर. शुक्रवार सुबह शहर में सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया. दरअसल, पलवल में दिनदहाड़े मोबाइल शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर बदमाशों ने शहर वासियों को हिला दिया. खबर है कि एक करोड़ रुपये की रंगदारी नहीं देने के चलते शोरूम पर फायरिंग की गई.

रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग: पलवल के पुराने जीटी रोड पर स्थित एक मोबाइल शोरूम पर दबंगों ने फायरिंग कर दी. पीड़ित दुकानदार प्रवीण छाबड़ा ने बताया कि उनकी 999 के नाम से मोबाइल का शोरूम है. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को नीरज फरीदपुरिया के नाम से एक करोड़ रुपये की रंगदारी नहीं दिए जाने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. रंगदारी नहीं मिलने पर करीब 5-6 बदमाशों ने उनके शोरूम पर कई राउंड फायर किए. हैरानी की बात है कि शोरूम के अगल-बगल में ही चार पुलिस थाने होने के बावजूद बदमाश वारदात को अंजाम देते हैं और मौके से फरार भी हो जाते हैं. वारदात के बाद एक ओर शोरूम मालिक डर के साए में है तो वहीं, दूसरी ओर इलाके में लोग भी सहम गए हैं.

जान से मारने की मिली थी धमकी: इस वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमे बदमाश हाथों में तमंचे लिए बेखौफ हवाओं में लहराते हुए टहल रहे हैं. हाथों में हथियार लिए शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं. बता दें कि पीड़ित शोरूम संचालक ने धमकी मिलने के बाद 22 जनवरी को ही मामले की शिकायत पुलिस को दी थी. शहर थाने में मामला दर्ज कर प्रवीण को एक गन मैन भी दिया गया था. लेकिन जिस तरह से आज दिन दहाड़े शोरूम पर फायरिंग की गई है, उसे लेकर पलवल के सभी व्यापारी डरे हुए हैं.

पलवल में बढ़ रहा क्राइम ग्राफ: गौरतलब है कि पलवल में बीते एक माह में दो दर्जन से ज्यादा एक के बाद एक ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम दिए जाने के सीसीटीवी वीडियो भी सामने आ रहे हैं. इसके बावजूद पुलिस के हाथ खाली होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है. हालांकि वारदात के बाद पलवल एसपी डॉ. अंशु सिंगला भी पुलिस की कई टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की गई. सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पुलिस द्वारा बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. ताकि बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सके. वहीं, पलवल विधायक दीपक मंगला भी मौके का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: Extortion From BJP Leader: हरियाणा में बीजेपी नेता से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली चिट्ठी, पूरे परिवार को गोलियों से भूनने की धमकी

ये भी पढ़ें: Haryana Crime News: विदेश में बैठे इस इनामी गैंगस्टर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी, हिमांशु भाऊ का है खास शूटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.