पाली. राजस्थान में पाली लोकसभा का यह लगातार चौथा चुनाव होगा, जिसमें जोधपुर निवासी व्यक्ति यहां का सांसद बनेगा. इस बार मुकाबला भाजपा के पीपी चौधरी और कांग्रेस की संगीता बेनीवाल के बीच है. जोधपुर के रहने वाले चौधरी लगातार तीसरी मैदान में हैं. कांग्रेस ने इस बार नए चेहरे के रूप में तत्कालीन राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को उतारा है.
बेनीवाल भी जोधपुर ही रहती हैं. ऐसे में कोई भी चुनाव जीते, पाली का सांसद जोधपुर के रहने वाला होगा. खास बात यह भी है कि पहली बार किसी राष्ट्रीय पार्टी ने पाली में महिला को उम्मीदवार बनाया है.
11 बार बाहरी जिले के व्यक्ति को चुना सांसद : पाली लोकसभा सीट पर 1952 में हुए पहले चुनाव के बाद से 2019 तक 11 बार ऐसा मौका आया, जब पाली का प्रतिनिधित्व अन्य जिलों से आए नेताओं ने किया. 1998, 1999 और 2004 तक लगातार पाली ने अपने क्षेत्र से अपना प्रतिनिधि चुना था, लेकिन परिसीमन के चलते 2009 के चुनाव में जोधपुर जिले की ओसियां, बिलाड़ा और भोपालगढ़ को पाली में जोड़ दिया. जिसके बाद फिर सिलसिला शुरू हो गया. 2009 में जोधपुर के रहने वाले बद्रीराम जाखड़ कांग्रेस से जीते थे. इसके बाद 2014, 2019 में पीपी चौधरी ने जीत दर्ज की थी.
2019 का यह रहा परिणाम : 2019 में भाजपा के पीपी चौधरी को 66.20 प्रतिशत मतों के साथ 9 लाख 149 मत प्राप्त हुए थे. जबकि कांग्रेस के बद्रीराम जाखड़ को 30.78 प्रतिशत, 4 लाख 18 हजार 552 मत मिले थे. इससे ज्यादा मतों से चौधरी की जीत हुई थी. जीत का अंतर 4 लाख 81 हजार 597 था.
अब तक का परिणाम :
- 1952 - अजीत सिंह, निर्दलीय, जोधपुर
- 1957 - हरिशचंद्र माथुर, कांग्रेस, जोधपुर
- 1962 - जसवंतराज मेहता, कांग्रेस, जोधपुर
- 1967 - सुरेंद्र कुमार, स्वतंत्र पार्टी, सीकर
- 1971 - मूलचंद डागा, कांग्रेस, पाली
- 1977 - अमृत नाहटा, भारतीय लोकदल, बाड़मेर
- 1980 - मूलचंद डागा, कांग्रेस, पाली
- 1984 - मूलचंद डागा, कांग्रेस पाली
- 1988 - शंकरलाल, कांग्रेस, पाली
- 1989 - गुमानमल लोढ़ा, भाजपा, जोधपुर
- 1991 - गुमानमल लोढ़ा, भाजपा, जोधपुर
- 1996 - गुमानमल लोढ़ा, भाजपा, जोधपुर
- 1998 - मीठालाल जैन, कांग्रेस, पाली
- 1999 - पुष्प जैन, भाजपा, पाली
- 2004 - पुष्प जैन, भाजपा, पाली
- 2009 - बद्रीराम जाखड़, कांग्रेस, जोधपुर
- 2014 - पीपी चौधरी, भाजपा, जोधपुर
- 2019 - पीपी चौधरी, भाजपा, जोधपुर