ETV Bharat / state

दरभंगा के बाद नवादा में लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, मुहर्रम को लेकर निकाला गया था जुलूस - Palestine Flag Waved in Nawada

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 15, 2024, 5:14 PM IST

Updated : Jul 15, 2024, 6:11 PM IST

Palestine Flag Waved in Nawada: नवादा में मोहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराए जाने के बाद स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई है. नवादा एसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार रात को झंडा बरामद कर लिया और तीन लड़कों को हिरासत में लिया गया है.

नवादा में लहराया फिलिस्तीन का झंडा
नवादा में लहराया फिलिस्तीन का झंडा (ETV Bharat)

नवादा: बिहार के नवादा में मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मुहर्रम पर्व के दौरान मजार पर चादर पोशी करने जुलूस की शक्ल में जा रहे लोगों के बीच फिलिस्तीन का झंडा लहराते देखा गया.

नवादा में लहराया फिलिस्तीन का झंडा: रविवार को झंडा लहराने का मामला सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस काफी एक्टिव हो गई. पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस बल ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है, जिसके बाद जुलूस में प्रयुक्त झंडे को भी बरामद किया गया है.

झंडा बरामद, हिरासत में तीन: एसडीपीओ पकरीबरावां महेश कुमार चौधरी ने सोमवार को आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि धमौल बाजार में अनाधिकृत जुलूस में दूसरे देश का झंडा लहराने की सूचना के बाद कार्रवाई की गई है. जुलूस में लहराया जा रहे झंडे को जब्त किया गया है.

"वहीं 3 लड़कों को निरुद्ध किया गया है. सभी लड़कों को न्यायालय भेजा जा रहा है. पुलिस द्वारा इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है."- महेश कुमार चौधरी, पकरीबरावां, एसडीपीओ

दरभंगा से भी आया था मामला: बता दें कि बिहार के लिए यह कोई नई घटना नहीं है. मुहर्रम पर्व के दौरान ही दरभंगा में भी इसी तरह का मामला सामने आया था. फिलहाल, नवादा का मामला सामने आने के बाद पुलिस द्वारा सख्त एक्शन से शरारती तत्वों के मंसूबे पर पानी फिर गया है.

नवादा एसपी ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति: वहीं नवादा एसपी अंबरीष राहुल ने इस मामले को लेकर सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कार्रवाई की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि रविवार की शाम 7 बजे सूचना मिली कि नवादा जिले के धमौल थाना क्षेत्र में धमौल शहर में बिना लाइसेंस के एक छोटा जुलूस निकाला गया है जिसमें अन्य राष्ट्र के झंडे दिखाए गए हैं. वायरल वीडियो की जांच की गई.

"पकरीबरावां SDPO महेश चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. इसके बाद जुलूस में अन्य राष्ट्र का झंडा लिए दिखने वाले 3 लड़कों को निरुद्ध किया गया है. बिना लाइसेंस के जुलूस निकाला गया था. आगे की कार्रवाई जारी है."- अंबरीष राहुल, नवादा एसपी

यह भी पढ़ें- Israel Palestine Conflict : 'किशनगंज में फिलिस्तीनी झंडा लहराना दुर्भाग्यपूर्ण'.. BJP ने की कार्रवाई की मांग

नवादा: बिहार के नवादा में मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मुहर्रम पर्व के दौरान मजार पर चादर पोशी करने जुलूस की शक्ल में जा रहे लोगों के बीच फिलिस्तीन का झंडा लहराते देखा गया.

नवादा में लहराया फिलिस्तीन का झंडा: रविवार को झंडा लहराने का मामला सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस काफी एक्टिव हो गई. पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस बल ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है, जिसके बाद जुलूस में प्रयुक्त झंडे को भी बरामद किया गया है.

झंडा बरामद, हिरासत में तीन: एसडीपीओ पकरीबरावां महेश कुमार चौधरी ने सोमवार को आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि धमौल बाजार में अनाधिकृत जुलूस में दूसरे देश का झंडा लहराने की सूचना के बाद कार्रवाई की गई है. जुलूस में लहराया जा रहे झंडे को जब्त किया गया है.

"वहीं 3 लड़कों को निरुद्ध किया गया है. सभी लड़कों को न्यायालय भेजा जा रहा है. पुलिस द्वारा इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है."- महेश कुमार चौधरी, पकरीबरावां, एसडीपीओ

दरभंगा से भी आया था मामला: बता दें कि बिहार के लिए यह कोई नई घटना नहीं है. मुहर्रम पर्व के दौरान ही दरभंगा में भी इसी तरह का मामला सामने आया था. फिलहाल, नवादा का मामला सामने आने के बाद पुलिस द्वारा सख्त एक्शन से शरारती तत्वों के मंसूबे पर पानी फिर गया है.

नवादा एसपी ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति: वहीं नवादा एसपी अंबरीष राहुल ने इस मामले को लेकर सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कार्रवाई की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि रविवार की शाम 7 बजे सूचना मिली कि नवादा जिले के धमौल थाना क्षेत्र में धमौल शहर में बिना लाइसेंस के एक छोटा जुलूस निकाला गया है जिसमें अन्य राष्ट्र के झंडे दिखाए गए हैं. वायरल वीडियो की जांच की गई.

"पकरीबरावां SDPO महेश चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. इसके बाद जुलूस में अन्य राष्ट्र का झंडा लिए दिखने वाले 3 लड़कों को निरुद्ध किया गया है. बिना लाइसेंस के जुलूस निकाला गया था. आगे की कार्रवाई जारी है."- अंबरीष राहुल, नवादा एसपी

यह भी पढ़ें- Israel Palestine Conflict : 'किशनगंज में फिलिस्तीनी झंडा लहराना दुर्भाग्यपूर्ण'.. BJP ने की कार्रवाई की मांग

Last Updated : Jul 15, 2024, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.