बिलासपुर : बिलासपुर के तारबाहर इलाके में सड़क पर फिलिस्तीन का झंडा लहराता नजर आया.जब इस पर हिंदू जागरण मंच की नजर पड़ी तो विरोध शुरु हुआ. हिंदू जागरण मंच ने इसकी शिकायत पुलिस से की.जिसके बाद पुलिस ने सड़क के बीच में लगे झंडों को उतारा और झंडा लगाने वाले लोगों को तलाश शुरु की.
पुलिस ने उतारा झंडा : आपको बता दें कि सोमवार रात ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर लोग जश्न के माहौल में थे. लेकिन तारबाहर इलाके में फिलिस्तीनी झंडे ने लोगों के रंग में भंग डालने का काम किया. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरु किया. इस मामले में जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, तारबाहर थाने के पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंची और झंडा को उतरवाया.
वहीं हिन्दू जागरण मंच के पार्थ मुखर्जी ने कहा कि व्यापार विहार से तारबाहर तरफ आने वाले रोड पर फिलिस्तीनी झंडे काफी सारे लगे हुए थे. इसकी सुचना हमें मिली.हमने थाना प्रभारी के संज्ञान में इस घटना को लाया.
'' बिलासपुर जैसे शांत शहर में फिलिस्तीन जैसे मुल्क का झंडा हमारे शहर की शांति को भंग करने का षडयंत्र है.ये झंडे सुनियोजित तरीके से लगाए गए हैं.हमारे शांत शहर मे ऐसा मामला सामने आया है जो चिंता का विषय है.'' पार्थ मुखर्जी,प्रांत सोशल मीडिया प्रभारी, हिन्दू जागरण मंच
वहीं इस पूरे मामले में तारबाहर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने ईटीवी भारत को फोन पर घटना के बारे में जानकारी साझा की. गोपाल सतपथी के मुताबिक फिलिस्तीनी झंडे के निशान की तरह एक झंडा लगा हुआ था. सूचना पर हमने झंडे निकलवाए हैं और मामले की जांच में जुटे हैं.