पलामूः एक दंपती को 12 बच्चे हुए थे. 12 में से आठ बच्चों की मौत हो गई. पत्नीं बच्चों के मौत का कारण पति द्वारा झाड़ फूंक को मानती थी. बाद में पत्नी को शक हुआ की पति बहु पर गलत नजर रखता था. इस शक के बाद पत्नी ने अपने पति को टांगी से काट कर हत्या कर डाली. इस हत्या को अंजाम देने में बेटे ने भी मां का साथ दिया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के सेमरी के इलाके में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया था. बाद में शव की पहचान सोमर भुईयां के रूप में हुई. पुलिस ने जब मामले का अनुसंधान शुरू किया तो कई चौंकाने वाली जानकारी निकल कर सामने आई. सोमर भुईयां के 12 बच्चे हुए थे, आठ बच्चों की बीमारी एवं अन्य कारणों से मौत हो गई थी. चार बच्चे जिंदा हैं और जीवन यापन कर रहे हैं. सोमर कभी झाड़ फूंक का भी काम करता था, पत्नी इसी झाड़ फूंक को बच्चों के मौत का कारण मानती थी.
सोमर शराब के नशे में प्रतिदिन बहु के बारे में अपशब्द बोला करता था. इस अपशब्द के कारण पत्नी और बेटा भी नाराज थे. घटना के दिन में शराब के नशे में सोमर ने बहु के खिलाफ अपशब्द बोला था. जिसके बाद पत्नी को गुस्सा आया और घर में रखी टांगी से वार किया. इस घटना में सोमर भुइयां की मौके पर ही मौत हो गई. बाद में मृतक की पत्नी और बेटे ने सोमर भुईयां के शव को गांव से कुछ दूरी पर फेंक दिया.
पाटन इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. मनातू थाना के प्रभारी निर्मल उराव ने बताया कि सोमर भुइयां अपने बहू के खिलाफ अपशब्द बोला करता था, जबकि आठ बच्चो की मौत हुई थी. पत्नी इसी वजह से नाराज रहा करती थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः
तालाब में मिली युवक की लाश, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, एक महिला की पिटाई - Dead body recovered
जंगल से एक व्यक्ति का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस