ETV Bharat / state

पलामू के रास्ते बिहार जा रही 4560 बोतल अवैध शराब जब्त, बिना नंबर की गाड़ी से हो रही थी तस्करी - Liquor smuggling in Palamu

Liquor smuggling in Palamu. पलामू पुलिस से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है. शराब को बिहार ले जाया जा रहा था. पुलिस तस्करों की तलाश कर रही है.

Liquor smuggling in Palamu
Liquor smuggling in Palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 22, 2024, 8:15 AM IST

पलामू: पुलिस ने बिहार जा रही 4560 अवैध शराब की बोतलें जब्त की हैं. बिना नंबर की गाड़ी से शराब की तस्करी की जा रही थी. दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू पुलिस बिहार से सटे सीमावर्ती इलाके में हाई अलर्ट पर है और हर वाहन की जांच कर रही है. पलामू पुलिस ने एक विशेष टीम का भी गठन किया है, जो शराब तस्करों के नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

बिहार ले जाया जा रहा था शराब

दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की एक खेप बिहार इलाके में जा रही है, इसी सूचना के आलोक में पलामू के लठेया पिकेट के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने देखा कि सड़क किनारे एक लावारिस पिकअप खड़ी थी, जो बिना नंबर की थी. पुलिस ने जब पिकअप की तलाशी ली तो उसके अंदर से शराब बरामद हुई.

पुलिस ने जब गिनती शुरू की तो पता चला कि पिकअप में 4560 बोतल अवैध शराब रखी हुई है. जो पलामू के छतरपुर होते हुए बिहार क्षेत्र में जा रही थी. पुलिस पिकअप के मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है ताकि शराब तस्करों का पता लगाया जा सके.

चोरी की गाड़ियों का होता है इस्तेमाल

पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने कार्रवाई की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. दरअसल, अवैध शराब तस्कर चोरी की गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं ताकि असली अपराधी तक पुलिस तब तक न पहुंच सके जब तक वह पकड़े न जाएं. पलामू में बिहार से सटे सीमावर्ती इलाके में आठ अंतरराज्यीय चेक पोस्ट बनाए गए हैं, ताकि शराब समेत कई तस्करों पर कार्रवाई की जा सके.

यह भी पढ़ें: भारी मात्रा में शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देकर दो तस्कर हुए फरार - liquor smuggling in Koderma

यह भी पढ़ें: जंगल की आड़ में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, पुलिस ने शराब भट्ठी को किया ध्वस्त - Police destroyed illegal liquor

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव और होली को लेकर उत्पाद विभाग रेस, अरुणाचल प्रदेश की बनी लाखों की अवैध शराब जब्त

पलामू: पुलिस ने बिहार जा रही 4560 अवैध शराब की बोतलें जब्त की हैं. बिना नंबर की गाड़ी से शराब की तस्करी की जा रही थी. दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू पुलिस बिहार से सटे सीमावर्ती इलाके में हाई अलर्ट पर है और हर वाहन की जांच कर रही है. पलामू पुलिस ने एक विशेष टीम का भी गठन किया है, जो शराब तस्करों के नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

बिहार ले जाया जा रहा था शराब

दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की एक खेप बिहार इलाके में जा रही है, इसी सूचना के आलोक में पलामू के लठेया पिकेट के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने देखा कि सड़क किनारे एक लावारिस पिकअप खड़ी थी, जो बिना नंबर की थी. पुलिस ने जब पिकअप की तलाशी ली तो उसके अंदर से शराब बरामद हुई.

पुलिस ने जब गिनती शुरू की तो पता चला कि पिकअप में 4560 बोतल अवैध शराब रखी हुई है. जो पलामू के छतरपुर होते हुए बिहार क्षेत्र में जा रही थी. पुलिस पिकअप के मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है ताकि शराब तस्करों का पता लगाया जा सके.

चोरी की गाड़ियों का होता है इस्तेमाल

पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने कार्रवाई की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. दरअसल, अवैध शराब तस्कर चोरी की गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं ताकि असली अपराधी तक पुलिस तब तक न पहुंच सके जब तक वह पकड़े न जाएं. पलामू में बिहार से सटे सीमावर्ती इलाके में आठ अंतरराज्यीय चेक पोस्ट बनाए गए हैं, ताकि शराब समेत कई तस्करों पर कार्रवाई की जा सके.

यह भी पढ़ें: भारी मात्रा में शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देकर दो तस्कर हुए फरार - liquor smuggling in Koderma

यह भी पढ़ें: जंगल की आड़ में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, पुलिस ने शराब भट्ठी को किया ध्वस्त - Police destroyed illegal liquor

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव और होली को लेकर उत्पाद विभाग रेस, अरुणाचल प्रदेश की बनी लाखों की अवैध शराब जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.