पलामूः प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के खिलाफ पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने टीएसपीसी के टॉप कमांडर में से एक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ मंत्री जी उर्फ अभियंता को गिरफ्तार किया ही. वो कई मामलों में आरोपी है.
पुलिस पर हमले का है आरोपी
बता दें कि गिरफ्तार नक्सली जितेंद्र उर्फ मंत्री पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सलैया का रहने वाला है. जितेंद्र उर्फ मंत्री पर पलामू में कई बड़े नक्सल हमले को अंजाम देने का आरोप है. जितेंद्र पर पुलिस पर हमले का भी आरोप है. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का नक्सली जितेंद्र उर्फ मंत्री नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के बाराखाड़ के इलाके में है. इसी सूचना के आलोक में नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. इसी छापेमारी में पुलिस ने जितेन्द्र उर्फ मंत्री को गिरफ्तार किया है.
नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में था शामिल
पलामू अभियान एएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया जितेंद्र कई घटनाओं का आरोपी है. अक्टूबर के महीने में नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में जितेंद्र टीएसपीसी के दस्ते में शामिल था. एएसपी ने बताया कि शुरुआत के दिनों में जितेंद्र नक्सलियों का समर्थक था और उन्हें कई तरह की सामग्री उपलब्ध करवाता था. बाद में जितेंद्र नक्सलियों के दस्ते में सक्रिय रूप से शामिल हो गया था. जितेंद्र टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर नगीना के दस्ते का अहम सदस्य था.
ये भी पढ़ेंः
एके 47 के साथ टीएसपीसी नक्सली संगठन के तीन कमांडर गिरफ्तार, कई वारदातों को दिया था अंजाम
पलामू में पुलिस-टीएसपीसी नक्सली के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद