पलामूः लूट की कोशिश और फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लूट के लिए कांवरियों पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद किया है.
तीन अपराधी गिरफ्तार
दरअसल पलामू पुलिस के टॉप अधिकारियों को सूचना मिली थी कि पांकी थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं. इसी सूचना के आलोक में पाकुड़ थाना की पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था. सर्च अभियान के क्रम में तीन संदिग्धों को पकड़ा गया. जिनके पास से दो देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद हुआ.
लूटपाट की थी योजना
पुलिस ने मौके से लाल सूरज यादव, गोल्डन आलम और रंजन कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया है कि 14 अगस्त को पांकी बालूमाथ रोड पर कारीमाटी घाटी में लूटपाट की योजना तैयार की गई थी. इसी क्रम में फायरिंग की घटना हुई थी जिसमें एक व्यक्ति को बांह में गोली लगी थी. फायरिंग की घटना के शिकार व्यक्ति सावन में बैद्यनाथ धाम देवघर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे.
पुलिस लगातार चला रही थी सर्च अभियान
बता दें कि इस घटना के बाद पुलिस लगातार इलाके में सर्च अभियान चला रही थी. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी 14 अगस्त की रात की घटना में शामिल थे. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को कई नाम बताया है जिसके बाद आगे का अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः
रांची के बेड़ो में फायरिंगः सब्जी व्यवसायी के पुत्र को अपराधियों ने मारी गोली